mile swar mera Tumhara pe short story
Answers
Answered by
0
मिले सुर मेरा तुम्हारा
एक गाँव में एक बढ़ई रहता था | अपने कार्य में निपुण होने के बावजूद भी उसके पास कोई काम करवाने नहीं आया करता था | इसका मुख्य कारण उसकी बोली था जोकि कोई नहीं समझ नहीं पाता था | वास्तव में वह किसी दूर के गाँव से यहाँ आकर रह रहा था | काम न मिलने की वजह से बहुत परेशान रहने लगा | एक दिन उसको एक गूंगा व्यक्ति मिला और उसने जो इशारों में कहा वह उसकी समझ में आ गया | फिर उसको यह समझ आ गया कि वह इशारों से बात करके भी काम हासिल कर सकता है | अत: इसको काम मिलने लगा और ख़ुशी से अपना जीवन वहीं बिताने लगा |
शिक्षा- अनेकता में एकता या मिले सुर मेरा तुम्हारा या एक सुर
Similar questions