Hindi, asked by sushantha3030, 1 year ago

Mina
madhur geet gaati hai pad parichay

Answers

Answered by 29Aisha
30
मीना :- व्यक्तिवाचक संज्ञा ,स्त्रीलिंग ,एकवचन ,कर्ता कारक ।
मधुर :- गुणवाचक विशेषण , स्त्रीलिंग , एकवचन ,बहुवचन ,'गीत '- विशेष्य ।
Answered by shishir303
18

प्रश्न में दिये गये वाक्य का पद-परिचय इस प्रकार होगा..,

मीना मधुर गीत गाती है।

मीना — संज्ञा (व्यक्तिवाचक संज्ञा), स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक, ‘मीना’ गाती है क्रिया की कर्ता है

मधुर — विशेषण (गुणवाचक), मूलावस्था, पुल्लिंग, एकवचन, विशेष्य ‘गीत ‘

गीत — संज्ञा (जातिवाचक), पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक , ‘गाती’ क्रिया का कर्म

गाती है — क्रिया (सकर्मक), पुल्लिंग, एकवचन, अन्य पुरुष।

Explanation:

कोई भी अनेक शब्दों से मिलकर बना होता है, उन शब्दों का भी अपना एक परिचय होता है कि व्याकरण की दृष्टि से किसी श्रेणी  में आते हैं।

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।

किसी पद के निम्नलिखित परिचय हो सकते हैं...

  • संज्ञा का पद-परिचय
  • सर्वनाम का पद परिचय
  • लिंग के भेद
  • क्रिया का पद-परिचय
  • क्रिया-विशेषण का पद परिचय  
  • विशेषण का पद-परिचय
  • कर्ताकारक, कर्मकारक या क्रिया से संबंध  
  • संबंधबोधक
  • समुच्यबोधक
  • विस्मयबोधक
Similar questions