mishrilal aur Karim ki kahaniyan kin tariko se ek dusre ke bhinn hai tatha kin baton mein kin baton mein ek dusre se shaman bhi hai
Answers
प्रश्न 1. मिश्रीलाल और करीम की कहानियाँ किन तरीकों से एक दूसरे से भिन्न है तथा किन बातों में एक दूसरे से समान भी है?
मिश्रीलाल और करीम की कहानियाँ के तरीके एक दुसरे भिन्न है , क्योंकि मिश्रीलाल ने कृषि का सहारा लेकर उसे आधुनिक बनाया| उसने गन्ने बनाने वाली मशीन खरीद ली और अपने व्यापार को आगे बढ़ाया|
करीम ने कृषि से अलग सोच कर कम्पुटर सेंटर खोल लिया| जीसे बच्चों को सिखने के लिए गाँव से दूर न जाना पड़ा| इस प्रकार उसने अपना व्यापार शुरू किया और दूसरों को भी रोजगार दिया|
मिश्रीलाल और करीम की कहानियाँ एक दूसरे से समान भी क्योंकि दोनों ने उद्यमशीलता दिखाते हुए नए रास्तों पर चलकर निर्माण और व्यापार में निवेश किया। उन्होंने पुराने तरीको को ना अपनाते हुए तथा खेती पर निर्भर न रहते हुए कुछ अपना व्यवसाय करने की सोची। इस प्रकार गाँव में ही रह कर वो गाँव के अन्य लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न कर पाएंगे। कुछ नया सोच कर और लोगों को भी उजागर किया| मनुष्य चाहे तो कुछ भी कर सकता है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/20953099
प्रश्न 2. पालमपुर गाँव में मजदूरों की अच्छी खासी संख्या है ऐसे में गाँव के लोगों को खेती के अलावा किन्ही और काम धंधों में भी लगने की क्या आवश्यकता है?