misuse of toilet in hindi topic
Answers
यही कारण है जिले में बनवाए गए सैकड़ों शौचालयों ने कबाड़ घर का रूप ले लिया है। कहीं शौचालय में बकरी बांधी जा रही हैं तो कहीं भूसा भरा गया है।
जिले को ओडीएफ बनाने के लिए केंद्र ने दो अक्तूबर 2019 तो प्रदेश सरकार ने दो अक्तूबर 2018 की तारीख निर्धारित की है। योजना में बजट का भी कोई अभाव नहीं है। हर रोज जिले में शौचालयों का निर्माण भी हो रहा है।
शौचालय का नहीं हो रहा है इस्तेमाल
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालय - फोटो : अमर उजाला
शौचालय बनने के बाद उनका इस्तेमाल हो रहा है या नहीं इस पर अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां लोगों ने शौचालय तो बनवा लिए हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
वे शौचालयों का इस्तेमाल बकरी बांधने, भूसा भरने व अन्य सामान रखने में कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि करोड़ों खर्च करने के बाद भी जिला ओडीएफ कैसे होगा।
शौचालय का इस्तेमाल न करने वाले कुछ ग्रामीणों ने निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय निर्माण के कुछ समय बाद ही बदहाल हो गए। दीवारें चटक गईं।
इसलिए नहीं हो रहा है इस्तेमाल
मजबूरी में उन्होंने इनका इस्तेमाल बंद कर दिया। ओडीएफ योजना को लेकर सरकारों ने खजाने का मुंह खोल रखा है। निर्माण के साथ ही प्रचार-प्रसार, निरीक्षण आदि पर लाखों रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है।
बावजूद इसके जिले में शत प्रतिशत शौचालयों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। शौचालय निर्माण के बाद अगर कोई इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं है।
Tip Top
Open Menu
Resident Information
Precinct Map
Engine Maintenance Desk
Notices
Contact Us
Tip Top Site Pages In History
Sewer Blockage Due To Residents Misuse Of Toilets
● Sebastian Golotta ● August 19, 2014 ● NOTICES AND INFORMATION ● Comments Off on Sewer Blockage Due To Residents Misuse Of Toilets
Sewer Blockage Due To Residents Misuse Of Toilets
The sewage system here at Tip Top is very sensitive , Placing anything other than standard toilet paper in the toilet may lead to sewer flooding in your apartment.
Please do not place anything in the toilet other than regular toilet paper.
Some items that must not be placed in toilets
* Sanitary pads and tampons.
* Baby wipes & bio degradable wipes
* Paper Handtowels
* Ear buds and cotton wool
* Kitty litter
Your co operation is appreciated .
Regards
Sebastian Golotta
Building Manager