Mitra ko Pariksha ki Badhai Mein Patra
Answers
Answered by
2
परीक्षा में पास होने पर मित्र को बधाई पत्र
विकास नगर शिमला,
हिमाचल प्रदेश,
दिनांक 2 मार्च, 2019
प्रिय रोहिनि,
हेल्लो रोहिनि आशा करती हूँ आप ठीक होंगी। सबसे पहले तो मैं तुम्हें परीक्षा में पास होने की बधाई देना चाहती हूँ। यह सुनकर हम सबको बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक लिए और कक्षा में प्रथम आई हो, शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मुझें इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई। तुमने मन लगाकर साल भर पढ़ाई करी इसीलिए तुम्हें यह इनाम मिला। तुम काफ़ी बीमार रही थी परीक्षा के समय पर तुमने अपनी मेहनत और हिम्मत से अपने आप को साबित कर दिया। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करोगी और अपना ख्याल रखना ।
अंकल आंटी जी को नमस्ते।
तुम्हारा प्यारी सहेली,
अंजली.
Similar questions