Hindi, asked by momo4457, 1 year ago

Mitra ko Patra in Hindi in any topic ​

Answers

Answered by KRISHSAMRIDH
1

Answer:

hey mate here's your answer

Explanation:

4/35 ,कौशल खंड

केशव नगर

कानपुर - 208007

8 सितम्बर 2017

विषय : अपने मित्र को उसकी सफलता पर बधाई पत्र

प्रिय मित्र पवन ,

प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है की तुम और भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। मैंने इस विषय में अपनी माता को भी बताया था।

यह खुशखबरी हमारे एक मित्र रघुनाथ ने मुझे सुबह दी। मै यह सुनकर अत्यंत खुश हुआ। लम्बे समय से तुम्हारे इस समाचार को सुनने का इच्छुक था। मुझे विश्वास है की भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।

एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं।

तुम्हारा मित्र

कृष्ण कुमार

Similar questions