Hindi, asked by himadri30aug, 1 year ago

Mitra ko sardiyo ki chutti ke liye amantran patra short answer

Answers

Answered by lakshaydahiya931
2

can you write it in english

Answered by krutichourasia
1

अपना पता

दिनांक – (पत्र लिखने की तारीख)

प्रिय मित्र क ख ग (मित्र का नाम),

मधुर स्नेह!

दोस्त हम सब यहाँ मजे में है। और आशा करता हूँ कि आप सब भी खुश होंगे। तुम्हारी गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो चुकी होगी। मेरी भी गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो चुकी है। मेरा यह विचार है कि, इस बार क्यों न तुम मेरे यहाँ कुछ दिन गर्मियों की छुट्टियाँ बिताओ। तुम तो जानते ही हो की शिमला पहाड़ों की रानी है और यहाँ का मौसम गर्मी में भी बड़ा ही सुहावना होता है। यहाँ बहुत से पर्यटन स्थल है। हम हर जगह घूमेंगे। बड़ा मजा आएगा। वैसे भी तुम्हारा बड़े दिनों से मन कर रहा था न शिमला घूमने का।

यदि तुम कुछ दिनों के लिए यहाँ आओगे तो मुझे बड़ी खुशी होगी। जल्दी से अपने आने की तिथि तय करके मुझे खबर करना। मैं तुम्हें लेने स्टेशन पहुँच जाऊँगा।

अंकल, आन्टी को मेरा अभिवादन कहना और छोटी को प्यार।

तुम्हारा मित्र

क ख ग (आपका नाम)

HOPE IT HELPS!!!!!!!

ANSWERED BY KRUTI

Similar questions