Hindi, asked by sushmapandey5klm, 1 year ago

mitrata me nibandh in hindi... ​

Answers

Answered by Anonymous
5

दोस्ती पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Friendship in Hindi)

निबंध 1 (250 शब्द)

दो या दो से अधिक लोगों के बीच में मित्रता एक दैवीय रिश्ता है। दोस्ती का दूसरा नाम ध्यान रखना और सहायता करना है। ये भरोसे, एहसास और एक-दूसरे के प्रति बराबर समझ पर आधारित है। दो या दो से अधिक सामाजिक लोगों के बीच में ये बहुत साधारण और निष्ठावान रिश्ता है। जो लोग सच्ची दोस्ती करते हैं वो बिना किसी प्रकार के लालच के दूसरे मित्र का ध्यान रखते हैं और सहायता करते हैं। परवाह और भरोसे से दिनों-दिन दोस्ती और मजबूत होने लगती है।

बिना एक दूसरे को अपना दंभ और ताकत दिखाये दोस्त एक-दूसरे पर भरोसा और सहायता करते हैं। उनको अपने दिमाग में न्याय का एहसास रहता है और जानते हैं कि किसी भी समय किसी को भी ध्यान और सहायता की ज़रुरत पड़ सकती है। लंबे समय तक दोस्ती को बनाये रखने के लिये समर्पण और भरोसे की बहुत ज़रुरत होती है। ढेर सारी मांगों और संतुष्टि की कमी की वजह से कुछ लोग दोस्ती को लंबे समय तक बनाए रखने में अक्षम होते हैं। कुछ लोग केवल अपनी जरुरतों और इच्छाओं की पूर्ति के लिये दोस्त बनाते हैं।

दोस्ती

एक बड़ी भीड़ में एक अच्छा दोस्त ढूढंना कोयले के खदान में हीरा तलाशने के समान है। सच्चे दोस्त केवल वहीं नहीं होते जो अच्छे मौकों पर ही उपलब्ध हों बल्कि वो होते हैं जो बुरी परिस्थितियो में भी साथ खड़े रहें। हमें अपना सबसे अच्छा दोस्त चुनने में सावधान रहना चाहिये क्योंकि हम किसी से भी धोखा खा सकते हैं। जीवन में एक अच्छा साथी पाना बहुत मुश्किल कार्य है और अगर किसी को सच्चा साथी मिलता है तो उसपर प्रभु की सच्ची कृपा है। एक अच्छा मित्र हमेशा दोस्त के बुरे समय में उसकी सहायता करता है और सही राह पर चलने के लिये सलाह दिखाता है।

Answered by swarnmai25
5

Answer:

HERE IS YOUR ANSWER

Explanation:

Essay on True Friendship in Hindi | सच्ची मित्रता पर निबंध

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है वह अकेला जीवित नहीं रह सकता। वह अपना अनुभव जैसे दुख और सुख को एक दूसरे से बांटना चाहता है इसके लिए उसे किसी मित्र की जरूरत होती है जिससे वह अपने दुख सुख बांट सके वैसे तो हमारे चारों तरफ बहुत सारे लोग होते हैं उनमें से हमारे बहुत सारे मित्र भी होते हैं किंतु वह सब एक सच्चे मित्र नहीं होते जिनसे हम अपने मन की बात कह सकें।

इस दुनिया में सच्ची मित्रता एक ऐसा रिश्ता माना गया है जो सभी रिश्तों से ऊपर होता है। सच्ची मित्रता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे मानव द्वारा खुद बनाया जाता है जबकि अन्य रिश्ते तो जन्म के बाद ही अपने आप बन जाते हैं। एक सच्चा मित्र किसी कीमती उपहार से भी ज्यादा कीमती होता है इसकी कीमत तो कभी भी आंकी नहीं जा सकती है। सच्ची मित्रता एक ऐसी मित्रता होती है जो मुश्किल से मुश्किल समय में भी आपके साथ खड़ी रहती है। इसीलिए हर किसी को अपने जीवन में कभी ना कभी सच्चे मित्र की जरूरत जरूर पड़ती है। एक सच्चा मित्र वह होता है जो आपको किसी भी चीज के लिए या किसी काम को करने के लिए मजबूर नहीं करता।

जहां मित्रता आपके काम आ सकती है वहां धन कभी भी काम नहीं आ सकता। एक सच्चा मित्र कठिन हालातों में सदैव आपके साथ खड़ा रहता है किंतु एक बुरा और मतलबी मित्र मुश्किल समय में आपसे दूर भागने की कोशिश करेगा वह उस वक्त हजारों बहाने बनाएगा। एक सच्चे दोस्तों अपनी जिंदगी में हमेशा ही एक दूसरे से सुख और दुख सांझा जरूर करते हैं वह किसी भी बात को एक दूसरे से छुपाते नहीं। इसके अलावा सच्ची मित्रता में आप किसी को किसी काम के लिए मजबूर नहीं कर सकते। सच्ची मित्रता में आपका दोस्त आपको हमेशा उत्साहित करेगा वह आपका मनोबल बढ़ाने की कोशिश करेगा। इसलिए सच्ची मित्रता विश्वास और सहयोग की भावना का संगम होता है।

एक सच्चा मित्र बनाना कोई आसान कार्य नहीं होता इसके लिए मनुष्य के अंदर बहुत सारी अच्छी बातें और विशेषताएं होनी चाहिए विश्वास की भावना एक दूसरे पर विश्वास रखना सच्ची मित्रता के लिए बहुत जरूरी है विश्वास वह भावना होती है जिसके द्वारा आपकी मित्रता बहुत ज्यादा गहरी हो जाती है।

सच्ची मित्रता में किसी भी प्रकार का स्वार्थ छुपा नहीं होता। एक सच्ची दोस्ती तो वह अनमोल धन होता है जिसकी तुलना दुनिया की किसी दूसरी चीज से नहीं कर सकते। बाइबल में भी लिखा गया है कि सच्चा मित्र दुनिया की सर्वश्रेष्ठ दवा होती है। सच्चा मित्र वह होता है जो आपके साथ हर कठिनाई में खड़ा रहता है वह आप पर मुश्किल आने पर आपसे दूर भागने की कोशिश नहीं करता। वह आपका साथ कभी नहीं छोड़ता और वह सदैव आपका मार्गदर्शन करता रहता है।

आज के समय में एक अच्छा दोस्त मिल पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम है आजकल ज्यादातर लोग अपना स्वार्थ निकालने के लिए दोस्ती का दुरुपयोग करते हैं। और अपना स्वार्थ निकाल कर दूर भाग जाते है जिससे वह मित्रता जैसे सुंदर रिश्ते को कलंकित कर देते है और दूसरों का भरोसा भी तोड़ देते हैं इसीलिए आज के समय में एक सच्चा मित्र ढूंढना बहुत मुश्किल काम है।

HOPE YOU LIKE THE ANSWER

Similar questions