Hindi, asked by maliktuba70, 11 months ago

● Mobile Ki Atmakatha in Hindi


《《《《No Spam》》》》


bvik: sorry
bvik: just for fun^_^
maliktuba70: its ok
bvik: xD
bvik: should i write this atmakatha in answer too?
bvik: xD
maliktuba70: No Need
bvik: =_=
bvik: okay as u wish

Answers

Answered by Anonymous
7

\huge\boxed{\underline{\mathfrak{Answer}}}

१९७३ मे मेरा जन्म हुआ

मेरे जनक थे डॉ.मार्टिन कॉपर

१९९५ मे भारत मे मे आया

तब तो यह बड़े लोगो की पहचान थी

दूसरे कोई लेने की दूर हाथ लगाने मे

तरसते थे

टेलीफ़ोन ही सबका सहारा था

पर दिखावे के लिये मे बड़प्पन की निशानी था

बड़े आदमी भी बहुत सोच समझ कर

मेरा इस्तेमाल करते थे क्यो की मे महंगा था

एक मिनिट बात करने के लिये १६ रुपये लगते थे

मेरी बात ही न्यारी थी मे घर का लाड़ला था

बड़ी बड़ी महफिल मे मेरी चर्चा होती थी

मुझे मेरे ऊपर बहुत गुमान था

१९९८ मे सारे जहाँ से अच्छा की घंटी मुझे मिली

पर तब तक मिडिल बड़े आदमी भी मुझे

खरीदने लगे थे मुझे बहुत तकलीफ होती थी

पर उपाय क्या मेरा भाव जो कम गया था

फिर भी मेरी बहुत इज्जत थी

जो कॉलेज के लड़के मुझे लेकर जाते थे

मुझसे बात करने के लिये बहुत सी लड्कीया

उस लड़के के पास आती थी और बड़े ही प्यार से

मुझे हाथ मे लेकर सहलाती थी और फिर

अपने कान से लगाकर घर मे बोलती थी

जानते है मे मोबाइल से बात कर रही हु

लड़की का कान से लगाना मुझे ईतना प्यारा

लगता था जैसे वहा ही रह जाऊ पर इतने मे

दूसरी लड़की का नंबर आ जाता

वह भी मुझे वह ही खुशी का एहसास कराती

जो पहली वाली ने कराया था

क्या दिन थे वह दिन

इतने मे २००० साल आ चुका था

मेरे को हिन्दी का मेनू मिला

तब तक लखपति लोग मुझे खरीदने लगे

जैसे मेरा सितारा गर्दिश मे जा रहा था

अब मेरी कोई खास इज्जत नहीं थी

फिर भी मुझे महलो से कोठी तक आना पड़ा

मिडिल क्लास वाले अब भी ललचाई नज़ारो से

मुझे देखते थे और इस्तेमाल करने को आतुर थे

२००२ मे मेरे मे केमरा लग गया

फिर मेरी इज्जत्त बढ़ गई क्योकि उस को

खरीदने की ताकत हर किसी मे नहीं थी

परंतु २००३ से मेरे हालात खराब होने लगे

जो आज तक हो रहा हैं

आज न मेरी कोई इज्जत्त हैं न कोई सन्मान

आज तो मेरी हालत इतनी खराब हैं

जो बयान करना मुश्किल हैं

मेरी हालत इतनी खराब न होती अगर चीन

मेरे पीछे नहीं पड़ता, चीन ने तो मेरी मिट्टी पलीद कर दी

आज मेरा कोई भाव ही नहीं हैं

ऐसे लगता हैं जैसे जो लेवोगे वह ही चार आना

मेरा परिवार करोड़े मे हो गया हैं

अब मेरे परिवार मे एक लायेक निकला हैं

वह हैं "BLACKBERRY" शायद वह कुछ

कर दिखाये !

Please follow me ⚫

Answered by Anonymous
1

Explanation:

Pure calcium carbonate can be produced from marble, or it can be prepared by passing carbon dioxide into a solution of calcium hydroxide. In the later case calcium carbonate is derived from the mixture, forming a grade of product called "precipitated calcium carbonate,” or PCC.

Similar questions