Hindi, asked by kanchi194230, 1 year ago

mobile phone par nibandh in hindi :-Sanket Bindu
1 prastavana
2 Suvidhaa ka khajana
3 Jeevan Shaili ka Abhinay hissa
4 mobile phone se Hani
5 upsanhar ​

Answers

Answered by jayathakur3939
33

                         मोबाइल फोन

प्रस्तावना :- आज हम सभी के हाथ में एक ऐसी चीज़ है, जिसके बिना रहना मुश्किल सा हो गया है, वो है मोबाइल फ़ोन यदि कोई हमे इसके बिना रहने की कहता है तो आज हमें ऐसा लगता है, शायद उसने हमसे कोई किडनी ही मांग ली हो।

आज बढती हुई तकनीक के कारण बाज़ार में रोज़ाना नये नये मोबाइल फ़ोन आ रहे है। आज हम आपसे मोबाइल फ़ोन के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की इसके उपयोग से क्या फायदे है, और कौन कौन से नुकसान और इन नुकसानों से किस प्रकार बचा जा सकता है।

सुविधा का खज़ाना :- मोबाइल फोन सुविधा का खजाना है |इसके बहुत से फादे हैं | इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे हैं :-

(1) मोबाइल फोन ने लोगो को, लोगो से जोड़ा है, इसके माध्यम से हम बिना किसी के पास जाये उससे बात कर सकते है।

(2) मोबाइल फोन का उपयोग केलकुलेटर के रूप में भी जाता है।

(3) इसका उपयोग करके हम एक दूसरे को संदेश भेज सकते है।

(4) मोबाइल फ़ोन कंप्यूटर में होने वाले सभी कार्य कर सकता है।

(5) इसका उपयोग हम कही भी कभी भी कर सकते है।

(6) मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट के द्वारा हम किसी भी प्रकार की जानकारी पा  कर सकते है।

(7) किसी भी स्थान पर पहुचने के लिए भी इसका मैप उपयोग में लाया जा सकता है, जो हमे करेंट लोकेशन बताता है और अपने गंतव्य तक पहुचने का रास्ता भी दिखता है।

(8) इसके उपयोग से घंटों के काम चुटकियों में हो जाते है।

(9)पैसों का लेन-देन भी हम घर बैठे कर सकते है, इसके लिए हमें बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

(10)बिना दुकान पर जाए मोबाइल फोन से हम घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करके कोई भी सामान अपने घर पर मंगवा सकते हैं।

(11)आज मोबाइल फोन कमाई का साधन भी बन गया है, आज कई युवा लोग इससे वीडियो बनाकर, एप्लीकेशन बनाकर और अन्य प्रकार की गतिविधियाँ करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।

जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा :- आज यदि देखा जाये तो मोबाइल फ़ोन हमारी जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन गया है, इसके बिना रहना शायद एक भयंकर सपने के सामान है। इसके आविष्कार ने पूरी दुनिया में एक क्रन्तिकारी परिवर्तन ला कर रख दिया है।  शायद ही कभी हमने सोचा होगा कि एक दिन हम कहीं भी चलते हुए दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी व्यक्ति से बात कर पाएंगे, पहले लोग एक दूसरे से बात करने के लिए या तो खुद मिलने जाते थे या फिर पत्र लिखते थे, जिसमें बहुत ही समय लगता था।

लेकिन आज मोबाइल फोन होने के कारण मिनटों में हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे आदमी से बातचीत कर सकते है। मोबाइल का शाब्दिक अर्थ चलता फिरता है।  इसका संबंध टेलीफ़ोन से है जो कि लैंड लाइन टेलीफ़ोन से बिलकुल अलग है। इसे पर्स में या जेब में डालकर कहीं भी ले जाया जा सकता है । इसकी मुख्य विशेषता है कि यह तारों से न जुड़ कर बिना तार के नेटवर्क से जुड़ा होता है।

मोबाइल फ़ोन से हानी :- मोबाइल फ़ोन से जितने लाभ हुए उतने ही नुकसान भी हुए हैं, लोग इसका इस्तेमाल हर जगह करने लगे है।

(1) आज लोग ज्यादातर अपना समय मोबाइल चलाने में ही व्यतीत करते, इसके कारण उनकी आँखें कमजोर हो जाती है|

(2) साथ ही बच्चों को कम उम्र में मोबाइल दिए जाने के कारण उनका मन पढ़ाई लिखाई में नहीं लगता है।

(3) मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट उपलब्ध होने के कारण बच्चों को इससे गलत जानकारियाँ भी मिल सकती है, जिसके कारण उनका स्वभाव बिगड़ सकता है।

(4) आजकल मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग करने से लोगों को इसकी लत लग गई है, मोबाइल फोन में अगर नेटवर्क नहीं होता है तो वह गुस्सा होते है, और चिड़चिड़ापन का शिकार हो जाते है।

(5)अत्यधिक मोबाइल का उपयोग लोगो में तलाक का कारण बन रहा है, क्योंकि आज अधिकतर लोग एक दूसरे से बातचीत नहीं करते है और एक दूसरे को समय भी नहीं देते है, क्योंकि वो समय मिलते ही मोबाइल फ़ोन का उपयोग करने लगते है। जिस कारण वर्तमान में मोबाइल फोन तलाक की वजह भी बन रहा है।

(6) इसके ज्यादा इस्तेमाल के कारण सिर दर्द और चिड़चिड़ापन की भी शिकायत रहने लग जाती है। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा घातक सिद्ध होता है।

(7) इसके उपयोग से लोगो में याददाश्त कमजोर होने की शिकायत आ रही है, क्योंकि हम सब कुछ इसी में सेव करके रखते हैं, और याद करने की कोशिश ही नही करते, जिस कारण धीरे-धीरे हमारी याददाश्त कमजोर होने लग जाती है|

(8) लगातार अघिक समय तक मोबाइल फ़ोन का उपयोग हमारी आँखों को नुक्सान पहुँचाता है, जिसकी वजह से लोगो में अंधापन की शिकायत हो रही है।

उपसंहार :-  यदि मोबाइल फ़ोन सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह किसी वरदान से कम भी नहीं, लेकिन यदि इसका अत्यधिक इस्तेमाल किया जाए तो यह एक श्राप बन सकता है, इसके अत्यधिक उपयोग ने हम सभी को अपने परिवार और  दुनिया से अलग कर देता है।

जिस प्रकार किसी चीज़ का सीमा में उपयोग किया जाता है तो वो वरदान साबित होती है उसी यह उसी प्रकार हैं, अगर उसका इस्तेमाल हम ज्यादा करने लग जाए तो वह हमारे लिए नुकसानदायक हो जाता है। यह बात हर चीज पर लागू होती है। मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें, और इससे कुछ सीखें लेकिन इसको अपनी जिंदगी ना बनाएँ।

Answered by payu93
11

Explanation:

ye Lo dedia OK dekhlo think se depend h

apni apni soch

Attachments:
Similar questions