Hindi, asked by srsanjana8619, 1 year ago

Mohavre se khani in hindi

Answers

Answered by mkjat
1
                                           दूसरों के लिए गड्ढा खोदना
पूरी कहावत

दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाला स्वयं उसमें गिरता है

अन्य समानार्थक कहावतें

संस्कृत : परस्य विषयं विचिन्तयेप्राप्नुयात्स कुमति स्वयं हि तत् पूतना हरिवधार्थ भाययौ प्रापसैव वधमात्मनः-
 अग्रेजीः who so digs a pitch shall fall therein.
अर्थ : जो दूसरों का बुरा चाहता है उसी का बुरा होता है।
भाव : किसी को हानि न पहुँचाओ, इससे  तुम्हारी ही हानि होगी।
कहानीकार की ओर से – बच्चों ! इस कहावत का अर्थ तुम समझ गये होगे। इसमें छिपी सरल शिक्षा यह है कि जो दूसरों का नुकसान करना चाहता है स्वयं उसे ही नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे व्यक्ति का वही हाल होता है जो उस गीदड़ का हुआ जिसने हिरण के लिए गड्ढ़ा खोदा था, आओ, मैं तुम्हें उस दुष्ट गीदड़ और भोले हिरन की कहानी सुनाता हूँ जिसके आधार पर ही यह कहावत बनी होगी।
Similar questions