montesquieu रचित पुस्तक का नाम बताओ, जिसमे सरकार के अन्दर सत्तष विभषिन की बषत कही गई है?
Answers
Explanation:
THE SPIRIT OF LAWS
IS YOUR ANSWER
HOPE IT HELPS.........
मांटेस्क्यू (Montesquieu) द्वारा रचित पुस्तक का नाम बताओ, जिसमे सरकार के सत्ता विभाजन की बात की गई है?
मांटेस्क्यू (Montesquieu) द्वारा रचित पुस्तक का नाम 'द स्पिरिट ऑफ लॉज' (The Spirit of the Laws) है, जिसके अंदर सरकार के सत्ता विभाजन की बात की गई है।
व्याख्या :
मांटेस्क्यू (Montesquieu) फ्रांस के एक राजनीतिक विचारक, उपन्यासकार और न्यायविद थे। उन्होंने सरकार ने सत्ता यानी शक्तियों के पृथक्करण का सिद्धांत प्रतिपादित किया था। मांटेस्क्यू (Montesquieu) 'द स्पिरिट ऑफ लॉ लॉज ( (The Spirit of the Laws) निबंध के माध्यम से शक्ति के पृथक्करण सिद्धांत की व्याख्या की, जिसके अनुसार शक्ति के पृथक्ककरण में तीन प्रमुख अंग होते हैं, कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका। सत्ता के स्वतंत्र विभाजन के इस सिद्धांत काफी लोकप्रियता मिली।
#SPJ3