Hindi, asked by kartikkartik5675, 11 months ago

Mor Nach raha hai Sangya Shabd kya hai

Answers

Answered by bhatiamona
0

मोर नाच रहा है ,  इस में संज्ञा शब्द क्या है :

मोर: जातिवाचक संज्ञा

व्याख्या :

जिस संज्ञा शब्द से किसी पूरी जाति, वर्ग या समुदाय का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे – लड़का, गाय, घोड़ा, हाथी, किसान आदि।

जातिवाचक संज्ञा के 2 प्रकार माने गये हैं:-

  • समूहवाचक संज्ञा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा उदाहरण :

हमें सभी को सेहतमंद रहने के लिए दूध पीना चाहिए।

मीना को सोने की चीज़े बहुत पसंद है।

शिमला छोटा शहर है।

रोहन का घर नदी के पास है।

Similar questions