Hindi, asked by rodrikbhatt, 7 months ago

mosam का चक्र
कलने से हमारे पर्यावरण से
असदुलन मा जाएगा ऐसा होने
को किन - किन कठिनाइयो
का सामना करना पड़ेगा​

Answers

Answered by divateraju12
2

Answer:

पिछले 10 वर्षों के आंकड़े देखे तो ऐसे कई उदाहरण मिल जाएंगे जो बताते हैं कि पृथ्वी की जलवायु बदल रही है. ग्लोबल वॉर्मिंग से बदलता मौसम चक्र पृथ्वी की वनस्पति और प्राणी जगत पर तो असर डाल ही रहा है मानव गतिविधियां भी इससे प्रभावित हो रही हैं. हर साल बदलता मौसम तो 'कयामत या प्रलय' के केवल शुरुआती संकेत ही दे रहा है. मौसम के बदलते मिजाज से ग्लोबल वॉर्मिंग का असर लगभग सभी महाद्वीपों पर साफ देखा जा रहा है.

ग्लोबल वॉर्मिंग से सिकुड़ते हिमक्षेत्र की खबरों के बीच पिछले दिनों हिमालय के हिमनदों के बढ़ते फैलाव की खबरें भी सामने आई थीं. लेकिन यह खुशी 5 मई 2012 को दु:स्वप्न में बदल गई जब नेपाल के खूबसूरत पर्यटन स्थल पोखरा के पास स्थित हिमनद से बनी प्राकृतिक झील में दरार पड़ गई और करोड़ों गैलन बर्फीले पानी और मिट्टी के सैलाब ने देखते ही देखते इस खूबसूरत पर्यटक स्थल पर बने रिसॉर्ट सहित कई घर, खेत-खलिहानों को तबाह कर दिया.

Similar questions