mosopatamiya mai utapan kiya jane wala fal kon sa tha
Answers
Answered by
3
Answer:
- बागवानी फसलें खाद्य एवं पौष्टिकता सुरक्षा, ग्रामीण रोजगार पारिस्थितिकीय संतुलन तथा विधायन उद्योग को कच्चा माल प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती है। वर्ष 2005-06 के आंकड़ों के अनुसार भारतवर्ष में लगभग 5,510,000 हेक्टेयर भूमि पर फलों की काश्त की गई जिससे 5,874,0000 टन का उत्पादन हुआ। चीन के बाद फल उत्पादन में भारत का विश्व में दूसरा स्थान है तथा विश्व के कुल उत्पादन में भारत की लगभग 10 प्रतिशत भागीदारी है। हमारा देश आम, केला, चीकू तथा नीम्बू प्रजाति के फलों के उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान पर है।
- विविध वातावरण एवं भूमि की बनावट हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक देन है। आज हमारा प्रदेश देश में सेब राज्य के नाम से जाना जाता है। प्रदेश में वर्ष 1950 में फलों के अंतर्गत 793 हेक्टेयर भूमि थी जो वर्ष 2005-06 में बढ़कर 182000 हेक्टेयर हो गई तथा फल उत्पादन 1200 मिट्रिक टन से बढ़कर 692000 मिट्रिक टन तक पहुंच गया। प्रदेश में लगभग 4.64 लाख किसान फल उत्पादन से जुड़े हैं तथा फल उद्योग से 900 लाख श्रम-दिवस रोजगार का सृजन होता है। फलों के अंतर्गत कुल भूमि तथा उत्पादन में अकेले सेब की क्रमश: 45 प्रतिशत तथा 85 प्रतिशत भागीदारी है।
Similar questions