Hindi, asked by mayank1418, 1 year ago

Mudo prakriti ki ore badho manushyata ki ore

Answers

Answered by Anonymous
2
Hey dear friend ,

Here is your answer

उपयुक्त निबंध का विषय है मुड़ो प्रकृति की ओर जिसमें हमें यह बताने का तात्पर्य किया गया है कि हमें अपने पाश्चात्य संस्कृति से नहीं जोड़ना है पाश्चात्य संस्कृति पर हम अपनी मानव सभ्यता और मनुष्यता को भूल रहे हैं इसीलिए हमें पाश्चात्य संस्कृति पर नहीं जोड़ना है बल्कि हमें अपने देश की प्राचीन संस्कृति और धरोहर का सम्मान करते हुए प्रकृति के द्वारा दिए गए बहुमूल्य प्रतिनिधियों एवं प्रकृति से प्राप्त सभी तरह के उपहारों को स्वीकार कर उसका ध्यान देना है और हमें प्रकृति का बहुतायत उपयोग करने से बचना है यदि हम प्रकृति का प्रयोग करते रहेंगे तो हम आने वाली पीढ़ी को धरोहर के तौर पर कुछ नहीं दे सकते इसीलिए हमें करना है उसका ख्याल रखना ह यदि हम प्रगति की ओर मरेंगे उसका ध्यान देंगे तो हम
आने वाली पीढ़ी को धरोहर के तौर पर बहुत सारे अमूल्य निधि है दे सकते हैं जिससे हम अपनी मानवता और मनुष्यता दोनों की रक्षा कर सकते हैं
Thanks ;)☺☺☺☺
Similar questions