Hindi, asked by sreedhar9477, 1 year ago

Mudra bajar ka santulan

Answers

Answered by Payalarora
3

मुद्रा स्फीति का मतलब बाजार में वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में लगातार वृद्धि से होता हैं. मुद्रा स्फीति की स्थिति में मुद्रा की कीमत कम हो जाती है क्योंकि उपभोक्ताओं को बाजार में वस्तुएं खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसी स्थिति में यह सवाल उठता है कि क्या मुद्रा स्फीति सभी लोगों और अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी है या नही?
Answered by PravinRatta
1

मुद्रा बाजार का संतुलन कई तरह के मानकों पर निर्भर करता है। यह कोई छोटी जगह नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर चल रहे कार्यों के अनुसार बनता और बिगड़ता है।

अपने देश के मुद्रा की बात करें तो यह समय समय पर डॉलर के मुकाबले घटता और बढ़ता रहता है। अंतरराष्ट्रीय कारणों से इसकी स्थिति तय होती है।

इसके अलावा शेयर बाज़ार का भी असर मुद्रा बाज़ार के संतुलन पर पड़ता है। कच्चे तेल निर्यात करने वाले देशों कि स्थिति भी इसके मुख्य वजह है।

यह कोई आसान हिसाब में नहीं समझा जा सकता। मुद्रा बाजार के संतुलन को पता लगाने के लिए एक साथ कई मानदंडों पर विषय वस्तु देख अनुमान लगाया जा सकता है।

Similar questions