Hindi, asked by jagjeetdhillon12, 3 months ago

mughal garden ki sair paragraph in hindi class 3


pls its a request​

Answers

Answered by deepaktandan199
1

मुगल उद्यान की सैर पर निबंध | Essay on Visit to Mougal Garden in Hindi!

राष्ट्रपति भवन भारत के राष्ट्रपति का सरकारी निवास है । यह सानदार भवन इंडिया गेट के सामने, राजपथ के पश्चिमी छोर पर स्थित है । रायसिना पहाड़ी पर बना यह भव्य स्मारक सन् 1929 में बनाया गया था । इसके बनानेलाले थे दो प्रसिद्ध वास्तुकार एडवर्ड ल्यूटिन्स और हरबर्ट बेकर ।

राष्ट्रपति निवास के मुगल उद्यान का एक विशेष महत्व और आकर्षण है । दिल्ली उद्यानों और बागों का नगर है । यहाँ पर कई विशाल और विस्तार के प्रसिद्ध उद्यान हैं । उदाहरण के लिए इंडिया गेट पार्क, बुद्धा जयंती पार्क, महावीर वनस्थली, नेहरू उद्यान, लोदी उद्यान के नाम लिये जा सकते हैं । ये सभी नगर की सुन्दरता और आकर्षण के केन्द्र हैं ।

हजारों-हजारों व्यक्ति प्रतिदिन इनमें सैर को आते हैं । लेकिन मुगल उद्यान का अपना विशेष आकर्षण है । भारत पर मुगल बादशाहों का लम्बे समय तक शासन रहा । ये लोग बाग-बगीचों, महलों, स्मारकों आदि के बड़े शौकीन थे । जहांगीर उद्यानों में बड़ी रुचि लेता था । उसने कश्मीर के श्रीनगर में प्रसिद्ध शालीमार, निशात और चश्मेशाही बागों का निर्माण करवाया था

राष्ट्रपति भवन का यह बाग भी इन्हीं की तरह बनाया गया है और इसीलिए इसे ‘मुगल उद्यान’ कहकर पुकारा जाता है । यह एक अन्य सुन्दर और प्रसिद्ध उद्यान की याद दिलाता है । यह है पिंजौर (हरियाणा) का उद्यान । यह चंडीगढ़ के समीप एकबहुत रमणीय और प्रसिद्ध स्थान है ।

इस वर्ष मुझे मुगल उद्यान की सैर करने का अवसर मिला । बसंत ऋतु में यह उद्यान जनता के लिए कुछ दिनों के लिए खोल दिया जाता है । उस समय इसकी शोभा देखते ही बनती है । वहां कई तरह के रंग-बिरंगे और सुगंधित फूल है, पेड़-पौधे हैं, फव्वारे हैं और ताल है ।

देखकर मन मुग्ध हो जाता है । चारों ओर बिछी हुई घनी, मुलायम हरी-हरी दूब पर चलने का अपना ही आनन्द है । लगता है जैसे मखमल के गलीचों पर चल रहे हों । इन सब की देखभाल बड़ी सावधानी और परिश्रम से की जाती है । अनेक कुशल माली और बागवान इस कार्य में लगे हुए हैं ।

मुगल उद्यान में लगे हुए सभी फूलों का नाम गिनाना संभव नहीं । ग्लेडियोला, गुलाब, गुलदाबड़ी, सूरजमुखी, पेंजी, हजारा, पांपी आदि फूल मुख्य है । वहां साइप्रस के कई छविदार वृक्ष भी हैं । फूल-पौधों की क्यारियों की विभिन्न सुन्दर आकार दिये गये हैं ।

Similar questions