muhavare on leg. in hindi
Answers
The idioms are :----
पाँव पर मुहावरे
1. उलटे पाँव लौटना : बिना ठहरे हुए लौट जाना।
टीटू की अम्मा की बात सुनकर उसका मन हुआ था कि उलटे पैरों लौट जाए।
2. अपने पैरों पर खड़ा होना -आत्म निर्भर होना
उनका मकसद होना चाहिए कि वे बड़े होकर अपने पैरों पर खड़े हों
3. अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारना - संकट मोल लेना
उससे तकरार कर तुमने अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारी है।
4. पैर पकड़ना- क्षमा चाहना
गलती की माफ़ी माँगने के लिए बेटे ने अपनी माँ के पैर पकड़ लिए।
5. पाँवों में बेड़ी पड़ना - बंधन में बंध जाना
शादी होते ही शंकर के पाँवों में बेड़ी पड़ गई।
पाँव पर मुहावरे
1. उलटे पाँव लौटना : तुरन्त बिना ठहरे
हुए लौट जाना।
बहु की
कड़वी बातें सुनकर, सास उलटे पाँव वहाँ से लौट गई।
2. अपने पैरों पर खड़ा होना - स्वालंबी होना
आदित्य ने अपने पैरो पर खड़े होने की ठान ली, और वह जी जान से मेहनत करने लगा।
3. अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारना - संकट मोल लेना
उसने गली के गुंडे से तकरार कर अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारी है।
4. पैर पकड़ना- क्षमा चाहना
गलती की माफ़ी माँगने के लिए बेटे ने अपनी माँ के पैर पकड़ लिए।
5. पाँवों में बेड़ी पड़ना - बंधन में बंध जाना
शादी होते ही शंकर के पाँवों में बेड़ी पड़ गई।