Mujhe kagaz ki atmakatha in hindi m chaiye
Answers
Answered by
16
me kagaz hu.meri kuku kagaz ki hai .muje phaad do to phat jaounga .fir cellotape se jod dena.lekin agar jodna hi tha to fada kyu...lol...
Answered by
15
मैं कागल हूं | तुमने मुझ पर छपी बहुत सी कहानियां पढ़ी है | आज मेरी कहानी सुनो |
बुद्धिमान मनुष्य ने हजारों साल पहले एक प्रकार की लुगदी बनाई | यह लुगदी लकड़ी, बांस और घास को गला कर बनाई गई थी | इस लुगदी को ही आप मेरी मां मान सकते हैं |
इस लुगदी पर दबाव डाला गया | दबाव से यह धीरे धीरे फैल गई | सूख जाने पर उसे ‘ कागज ’ नाम दिया गया | इस प्रकार मेरा जन्म हुआ मेरा यह रूप बहुत भद्दा और खुरदरा था | लेकिन झींगूर और दीमक उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं | इसीलिए पुराने ग्रंथ आज भी सुरक्षित है आजकल तो बड़े बड़े कारखानों में मशीनें मुझे बनाती हैं | मेरा रंग रूप दिन पर दिन निखरता जा रहा है | मेरा महत्व तो आप जानते ही हैं कार्यालयों का सारा काम मुझ पर ही होता है छोटी-बड़ी किताबें और बड़े-बड़े ग्रंथ भी मुझ पर ही छापे जाते हैं | मैं ना हो तो दुनिया का सारा कामकाज ठप हो जाए | अपना इतना महत्व देखकर मुझे अपने आपपर बड़ा गर्व होता है |
बुद्धिमान मनुष्य ने हजारों साल पहले एक प्रकार की लुगदी बनाई | यह लुगदी लकड़ी, बांस और घास को गला कर बनाई गई थी | इस लुगदी को ही आप मेरी मां मान सकते हैं |
इस लुगदी पर दबाव डाला गया | दबाव से यह धीरे धीरे फैल गई | सूख जाने पर उसे ‘ कागज ’ नाम दिया गया | इस प्रकार मेरा जन्म हुआ मेरा यह रूप बहुत भद्दा और खुरदरा था | लेकिन झींगूर और दीमक उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं | इसीलिए पुराने ग्रंथ आज भी सुरक्षित है आजकल तो बड़े बड़े कारखानों में मशीनें मुझे बनाती हैं | मेरा रंग रूप दिन पर दिन निखरता जा रहा है | मेरा महत्व तो आप जानते ही हैं कार्यालयों का सारा काम मुझ पर ही होता है छोटी-बड़ी किताबें और बड़े-बड़े ग्रंथ भी मुझ पर ही छापे जाते हैं | मैं ना हो तो दुनिया का सारा कामकाज ठप हो जाए | अपना इतना महत्व देखकर मुझे अपने आपपर बड़ा गर्व होता है |
Similar questions