Murti karne Murti purti mein kis Prakar ki Kami kar di thi
Answers
Answered by
0
प्रस्तुत प्रश्न "नेताजी का चश्मा" नामक पाठ से लिया गया है , जिसके लेखक स्वयं प्रकाश जी हैं।
यह कहानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के ऊपर लिखी गई है।
प्रश्न : नेता जी की मूर्ति में कौन सी कमी खटकती थी ?
उत्तर : नेताजी की मूर्ति में चश्मे की कमी खटकती थी। मूर्तिकार ने जब नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति बनाई, तब उसमें चश्मा नहीं लगाया। चश्मे के बिना मूर्ति अधूरी लगती थी। मूर्तिकार या तो बनाना भूल गया था या फिर चश्मा टूट गया था।
mark as brainliest
Similar questions