❤❤MY DEAR FRIENDS AND RESPECTED BROTHER'S AND TO ALL MY WELL WISHERS❤❤
☺☺HAPPY TEACHER'S DAY☺☺
Q Give me some quotes for teacher's day?
⚫⚫ No useless answers ⚫⚫
Answers
Answered by
76
Thank you so much dear for this question...
At first HAPPY TEACHER'S DAY to all of you guys..
_____________________________________________
Teachers are the most important part of our life. We even can't imagine our life without teachers. Well, a teacher is a friend, philosopher and a guide who holds our hand, opens our mind and touches our heart. We can't ignore the contribution of a teacher at all.
Now , let's come to the question..
Some quotes on teachers are as follows :-
➡ What is a teacher? I'll tell you;
He isn't someone who teaches something but someone who inspires the students to descover their knowledge what they already knows.
➡ A good teacher like a good entertainer, first must hold it's audience attention, then only he can teach his lesson.
➡ What a teacher is , is more important than what he teaches.
➡ Google can give us millions of related information but a teacher gives the true knowledge.
➡Teaching is one of the most influential profession which creates the path of all the profession.
____________________________________________
Once again thank you so much for the question!
hrushikesh19:
hi
Answered by
58
I, Shankar Prajapati wish you all my friends a very very Happy Teachers Day.
सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 10 विचार (Teacher's Day Quotes)
1. भगवान की पूजा नहीं होती बल्कि उन लोगों की पूजा होती है जो उनके नाम पर बोलने का दावा करते हैं.
2. शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें.
3. शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है. अत: विश्व को एक ही इकाई मानकर शिक्षा का प्रबंधन करना चाहिए.
4. किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है.
5. कोई भी आजादी तब तक सच्ची नहीं होती है, जब तक उसे पाने वाले लोगों को विचारों को व्यक्त करने की आजादी न दी जाये.
6.पुस्तकें वह माध्यम हैं, जिनके जरिये विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण किया जा सकता है.
7. शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए, जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ लड़ सके.
8. ज्ञान के माध्यम से हमें शक्ति मिलती है. प्रेम के जरिये हमें परिपूर्णता मिलती है.
9. हमें तकनीकी ज्ञान के अलावा आत्मा की महानता को प्राप्त करना भी जरूरी है.
10. शांति राजनीतिक या आर्थिक बदलाव से नहीं आ सकती बल्कि मानवीय स्वभाव में बदलाव से आ सकती है.
हर किसी की सफलता की नींव में एक शिक्षक की भूमिका अवश्य होती है, बिना प्रेरणा के किसी भी उचाई तक पहुंचना असंभव है!!
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना!!
~शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 10 विचार (Teacher's Day Quotes)
1. भगवान की पूजा नहीं होती बल्कि उन लोगों की पूजा होती है जो उनके नाम पर बोलने का दावा करते हैं.
2. शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें.
3. शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है. अत: विश्व को एक ही इकाई मानकर शिक्षा का प्रबंधन करना चाहिए.
4. किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है.
5. कोई भी आजादी तब तक सच्ची नहीं होती है, जब तक उसे पाने वाले लोगों को विचारों को व्यक्त करने की आजादी न दी जाये.
6.पुस्तकें वह माध्यम हैं, जिनके जरिये विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण किया जा सकता है.
7. शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए, जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ लड़ सके.
8. ज्ञान के माध्यम से हमें शक्ति मिलती है. प्रेम के जरिये हमें परिपूर्णता मिलती है.
9. हमें तकनीकी ज्ञान के अलावा आत्मा की महानता को प्राप्त करना भी जरूरी है.
10. शांति राजनीतिक या आर्थिक बदलाव से नहीं आ सकती बल्कि मानवीय स्वभाव में बदलाव से आ सकती है.
हर किसी की सफलता की नींव में एक शिक्षक की भूमिका अवश्य होती है, बिना प्रेरणा के किसी भी उचाई तक पहुंचना असंभव है!!
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना!!
~शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
Attachments:
Similar questions