Hindi, asked by vkalyanyadav772, 8 months ago

My ideal woman essay in Hindi

Answers

Answered by Anonymous
18

Answer:

स्त्री और पुरुष जीवन-रथ के दो पहिए हैं । वे परस्पर पूरक के रूप में जीवन को सार्थक करते हैं । प्रकृति ने स्त्री-पुरुष के रूप और स्वभाव के निर्माण में वैसे ही तत्त्वों का प्रयोग किया है इसके अलावा दूसरे जीवधारियों और मनुष्य में अंतर केवल विवेक-बुद्धि का है ।

इस विवेक के अधार पर ही स्त्री-पुरुष के कार्य भी समाज में अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं । आक्रांताओं के आने पर भारतीय समाज का ढाँचा अवश्य शिथिल हुआ था । इतना ही नहीं बल्कि इस पर विश्व की अनेक सभ्यताओं, रहन-सहन, वेशभूषा, धर्म-कर्म, जाति-पाँति और आचार-व्यवहार का प्रभाव पड़ने के कारण भारत की वास्तविक स्थिति का पता लगाना भी कठिन हो गया था ।

Similar questions