Science, asked by parshantrajput078600, 7 months ago


N
खरपतवार क्या है हम उनका निमंत्रण कैसे कर सकते हैं खरपतवार क्या है हम उनका नियंत्रण कैसे कर सकते हैं ​

Answers

Answered by tarundeepakchauhan46
16

Explanation:

खरपतवार वह पौधा है, जो बिना चाहे खेत में फसल के साथ उगता है । संभव है दूसरे स्थान पर इसका खाद्य एवं दवा के रूप में महत्व हो, परन्तु धान पौधों के बीच में होने से कृषि क्रियाओं में बाधा और उपज पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है । अतः ये बिना चाहे बहुप्रजानिक, प्रतिस्पर्धी, कभी-कभी जहरीले तथा पारिस्थितिकी के लिए हानिकारक सिद्ध होते है । खेत में समान्य भूपरिष्करण के बाद फसल के साथ ही उगते रहते हैं । ऐसे कुछ पौधे उसी फसल के पूर्वज भी हो सकते हैं, जैसे-मध्य भारत में ओराइजा निवारा नामक जंगली प्रजाति के पौधे ।

खरपतवार नियंत्रण की विधियां : सामान्यतः खरपतवार नियंत्रण हेतु कोई पूर्व-योजना नहीं बनाई जाती, समस्या अनुभव करने पर इस ओर ध्यान दिया जाता है, तब तक देर हो जाती है । नियंत्रण विधियां आर्थिक रूप से लाभकारी नहीं रह जाती और कभी-कभी खरपतवारों की अवस्था बढ़ने पर नियंत्रण भी असंभव सा हो जाता है । फसल का समय-समय पर एवं कटाई के समय सर्वेक्षण करने पर खरपतवारों की (किस्म एवं उनकी सघनता के बारे में) सही जानकारी प्राप्त हो जाती है, इससे क्षेत्र विशेष की समस्या के अनुसार रणनीति अर्थात खरपतवारों से फसल को बचाने हेतु पूर्व योजना बनाई जा सकती है । उपलब्ध नियंत्रण विधियों को चार निम्न समूहों में बांटा जा सकता हैः

Similar questions