न 30. किस मौसम में हमारे चारों ओर हरियाली छा जाती है? लिखिए।
Answers
Answered by
1
➲ वर्षा ऋतु के मौसम में हमारे चारों तरफ हरियाली छा जाती है।
✎... वर्षा ऋतु का मौसम हिंदी मासानुसार श्रावण और भादप्रद के महीने में आता है तथा अंग्रेजी मास के अनुसार जुलाई-अगस्त सितंबर में वर्षा ऋतु का मौसम होता है। इस मौसम में चारों तरफ हरियाली छा जाती है क्योंकि इस मौसम में निरंतर वर्षा होते रहने के कारण जमीन को पर्याप्त पानी मिल जाता है और जगह-जगह पेड़-पौधे-झाड़ियां आदि उग जाते हैं।
भारत के भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार छः तरह की ऋतुयें होती हैं, जो कि इस प्रकार हैं...
✧ ग्रीष्म ऋतु
✧ वर्षा ऋतु
✧ शरद ऋतु
✧ हेमंत ऋतु
✧ शिशिर ऋतु
✧ वसंत ऋतु
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions