Hindi, asked by mdshadab99, 4 months ago

(ङ) आलोचनात्मक कृति 'साहित्य सहचर' के लेखक हैं :
(i) रामचन्द्र शुक्ल
(ii) श्यामसुन्दर दास
(iii) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(iv) हरिशंकर परसाई​

Answers

Answered by shishir303
2

सही विकल्प होगा...

✔ (iii) हजारी प्रसाद द्विवेदी

व्याख्या :

आलोचनात्मक कृति 'साहित्य सहचर' के लेखक ‘हजारी प्रसाद द्विवेदी’ हैं।

हजारी प्रसाद द्विवेदी हिंदी के एक प्रसिद्ध निबंधकार, उपन्यासकार, आलोचक थे। उन्होंने हिंदी भाषा में अनेक आलोचनात्मक निबंधों की रचना की है। उनकी हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और बांग्ला भाषा पर अच्छी पकड़ थी। उनका जन्म 19 अगस्त 1960 को तथा उनकी मृत्यु 19 मई 1969 को हुई।

Similar questions