Hindi, asked by Rehan20502, 1 year ago

निबंध- अपने शहर को स्वच्छ रखने में आपका योगदान

Answers

Answered by annayra
2
किसी भी शहर के व्यक्ति के लिए अपना शहर स्वच्छ रखने में उस शहर के प्रत्येक व्यक्ति का उतना ही कर्तव्य होता है जितना कि एक व्यक्ति का क्योंकि अगर प्रत्येक व्यक्ति सोच ले कि वह अपने शहर को स्वच्छ बनाएगा तो शहर को स्वच्छ होने में अधिक समय नहीं लगेगा और शहर स्वच्छ बना रहेगा शुरुआत एक व्यक्ति से ही होती है इसीलिए हमारा बहुत बड़ा योगदान होता है हमारे शहर को स्वच्छ बनाना क्योंकि हम उस शहर में रहते हैं और हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपने शहर को स्वच्छ बनाएं! कहते हैं कि बूंद-बूंद से ही सागर बना है इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति की सोच कि वह शहर को स्वच्छ करेगा यह बहुत मायने रखती है!
आशा है या उत्तर आप को संतुष्ट करें शुक्रिया!
Similar questions