निबंध - बीता हुआ समय फिर लौटकर नहीं आता
Answers
Answer:
बीता समय क़भी लोटकर नहीं आता
सभी के जीवन में अवसर अवश्य आते हैं। मनुष्य को इन अवसरों पर चूकना नहीं चाहिए। यह अवसर उसकी पूरी जिंदगी को बदल सकते हैं। केवट ने भगवान श्रीराम के चरण छूने का अवसर नहीं खोया। भगवान ने उसकी सद् इच्छा देख अपने चरण आगे बढ़ा दिए । यह बात साध्वी राजन देवी शास्त्री ने भक्तों के बीच कही।
अजीतमल क्षेत्र के ग्राम लालपुर में श्रीमद भागवत कथा में श्रीराम के चरित्र का चित्रण करते हुए साध्वी राजन देवी शास्त्री ने बताया कि जब भगवान श्रीराम नदी किनारे पहुंचते हैं तो केवट भगवान श्रीराम को अहिल्या का उदाहरण देकर उनके चरण धोने की बात कहता है।
भगवान श्रीराम केवट के मर्म को पहचान जाते है. वह समझ जाते हैं कि भक्त उनके चरण छूना चाहता है। भगवान श्रीराम मुस्कराकर अपने चरण आगे बढ़ा देते है। केवट भगवान श्रीराम के चरण को स्पर्श कर खुश हो जाता है।
इसी भाव को लेकर साध्वी ने बताया कि आज मानव समय पर चूक जाता है। जीव को केवट की तरह चतुराई रखनी चाहिए, क्योकि बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है। यदि केवट प्रभु राम का चरणामृत उस वक्त न ले पाता तो फिर शायद यह मौका उसे नहीं मि
यदि धन समाप्त या नष्ट हो जाए, उसे दुबारा कमाया या प्राप्त जा सकता है । किसी कारणवश मान-सम्मान भी जाता रहे तो प्रयत्न करके, अच्छे कार्य करके उसे दुबारा प्राप्त किया जा सकता है । ऊँचे से ऊँचा भवन यदि ढह जाए, निस्संदेह दुबारा खड़ा किया जा सकता है ।
यदि चली गई कोई वस्तु किसी भी मूल्य पर और किसी भी उपाय से वापिस या दुबारा नहीं पाई जा सकती तो उसका नाम है – गया वक्त अर्थात बीता हुआ समय जो कि पल-छिन, एक-एक सैकिण्ड, मिनट और साँस के बहाने से लगातार बीत ही रहा है ।
मजा यह है कि इसे इस प्रकार जाने या बीतने से छोटा-बड़ा व्यक्ति कोई चाहकर, प्रयत्न कर या अपना सर्वस्व लुटाकर भी रोक नहीं सकता । सचमुच कितना असमर्थ है प्राणी, डस निरन्तर बीते जा रहे वक्त के सामने ।वक्त या समय को इसी कारण अमूल्य धन कहा गया है कि वह एक बार जाकर वापिस नहीं आया करता । इसी कारण इस धन को व्यर्थ न गंवाने, इसके हर पल, क्षण को संभाल कर रखने की बात कही जाती है । समय का सदुपयोग करने का उपदेश और प्रेरणा दिए जाते हैं ।
जो इस बात को ध्यान नहीं रख पाते अर्थात समय रूपा धन का सदुपयोग नहीं रख पाते, अर्थात समय रूपी धन का सदुपयोग नहीं कर पाते, सिवा हाथ मल-मलकर पकाने के अलावा उनके पास कुछ नहीं रह जाता । समय का हर प्रकार से सदुपयोग करके हा मनुष्य उस तरह की स्थिति आने से बचा रह सकता है ।
अकसर फेल हो जाने वाले विद्यार्थियों को कहते सुना देखा जाता है कि काश ! सर ने जिस दिन यह प्रश्न समझाया था, उस दिन मैंने स्कूल से गैप न मारा होता, तो मेरी फर्स्ट डिवीजन आ सकती थी या मैं पास तो अवश्य होगया होता । लेकिन बाद में ऐसा सोचने कहने से कुछ नहीं हुआ करता ।
अकसर कहा जाता है कि रेल की सीट रिजर्व भी है, तभी घर से कुछ समय पहले ही चल पड़ना उचित हुआ करता है । हो सकता है कि कहीं रास्ता ही जाम हो या किसी अन्य कारण से ही रास्ता रूक रहा हो । पहले चलने वाला आशा कर सकता है कि वह रेल छूटने से पहले स्टेशन पहुँच जाएगा ।
परन्तु जो चला ही ठीक समय पर हो, उसकी राह में यदि कहीं किसी प्रकार की बाधा आ जाए तब उसके लिए समय पर पहुँचना संभव नहीं हो पाएगा । ऐसे लोगों को अकसर एकाध मिनट की देरी के कारण भी हाथ में अटैची थामे प्लेटफार्म छोड़कर गति पकड़ रही रेल के पीछे भागते हुए देखा जा सकता है ।समय जाकर लौटने वाला नहीं, यह जान और मान करके ही समझदारों ने आज का काम कल पर न छोड़ने की प्रेरणा दी है । यह भी बताया है कि समय बड़ा निष्ठुर हुआ करता है । कभी किसी का सगा नहीं बना करता ।
उसका रूख और महत्त्व न जानने वालों को ठोकर मार कर वह आगे बढ़ जाया करता है । तब उसकी पीठ तक को भी देख पाना संभव नहीं हो पाया करता । अत: उसे सगा न जान अपना हर काम समय रहते पूरा करने की कोशिश करो । ऐसा कर पाने वाला ही सफल हुआ करता है । अपनी इच्छित वस्तु पाकर जीवन को ठीक से, सुख से भी पाया करता है ।आज का काम कल पर छोड़ने वाले धीरे- धीरे ऐसा भी करते रहने के आदि हो जया करते हैं । इस प्रकार की आदत वास्तव में परेशानी बन जाया करती है । बाद में चाहकर भी उससे छुटकारा पा सकना संभव नहीं हो पता । अत: इस प्रकार की आदत का शिकार बनना ही नहीं चाहिए । यदि जाने – अनजाने बन भी जाए तो प्रयत्न करके उससे छुटकारा पा लेना ही बुद्धिमानी है ।
समय का महत्त्व पहचान कर ही अंग्रेजी में कहा गया है Time is Gold अर्थात समय ही सोना है । उस स्वर्ण धन को कालरूपी तस्कर चुराकर हमें बेकार न कर दे, गरीब और लाचार न बना दे, इसका ध्यान रखना हमारा कर्त्तव्य हो जाता है ।
हमारी आदतें और स्वभाव इस स्वर्ण धन को गंवा या इसका सदुपयोग कर सकता है । सज्जनों, अनुभवी महापुरुषों का कहना यही है कि समय पर अपना हर काम साधने में ही इस धन को खर्च करना उचित है ।
याद रहे, व्यक्ति जिस किसी भी वस्तु का निरादार करता है एक दिन वही वस्तु अपने महत्त्व को अवश्य महसूस करवाती है । इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें इसका सम्मान करें व महत्त्व समझें ।