निबंध जीवन का मूल- मंत्र -परिश्रम
Answers
Answered by
32
Answer:
जीवन का मूल- मंत्र -परिश्रम
किसी ने सत्य ही कहा जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए का मूल मंत्र परिश्रम है | परिश्रम करने से हम जीवन में सब कुछ पा सकते है | हमारे द्वारा किया गया परिश्रम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता | हमें परिश्रम का फल हमेशा मिलता है | जीवन संघर्ष का ही दूसरा नाम है । इस सृष्टि में छोटे-से-छोटे प्राणी से लेकर बड़े-से-बड़े प्राणी तक, सभी किसी-न-किसी रूप में संघर्ष करना पढ़ता हैं । इस जीवन के संघर्ष पर जीत हासिल परिश्रम के द्वारा ही कर सकते है | सफलता व कामयाबी की चाहत बिना परिश्रम के नहीं पूरी कर सकते | हमें परिश्रम करने से कभी नहीं डरना चाहिए और जीवन में सफल होने के लिए परिश्रम करते रहना चाहिए |
Similar questions