Hindi, asked by atharv718393, 9 months ago

निबंध - कोरोना :एक वैश्विक महामारी पर 250 शब्द ​

Answers

Answered by bhatiamona
9

कोरोना एक वैश्विक महामारी

कोरोना एक वैश्विक महामारी है | आज पूरे संसार में कोरोनावायरस आज पुरे संसार में आज पूरे संसार में यह एक वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है| कोरोनावायरस कई तरह के विषाणुों यानी वायरस का एक समूह है, यह अनेक तरह के प्राणियों में रोग उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। करोनो वायरस ने पूरी दुनिया को अस्त-व्यस्त कर दिया है| सब को अपने घरों में कैद कर के रख दिया है , अपनों से दूर कर के रख दिया है| इस बीमारी  ने तो अपनों के दुःख और सुख  में जाने के रोक लगा दी है | इस बीमारी से एक दुसरे ही खतरा है| सब को डरा कर रख दिया है| इस बीमारी का कोई इलाज नहीं मिल पाया है|

     कोरोना एक वैश्विक महामारी से सारी दुनिया के बेरोजगार लिए स्तिथि पैदा कर दी है |बहुत से लोग बेघर हो गए है और बेरोजगार हो गए है | सभी काम बंद हो गए है | स्कूल भी बंद है | बच्चे घर में रह कर सब कुछ भूल चुके है |  

       सर्दी-जुकाम होने के साथ-साथ खांसी, नाक बहना, तेज बुखार आदि जैसे लक्षण पैदा हो जाते हैंष जिनके कारण मरीज की स्थिति कभी-कभी अत्यंत गंभीर हो जाती है और उसकी मृत्यु होने तक की संभावना पैदा हो जाती है।

     इस वायरस के संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी बनाए रखना, पर्याप्त सुरक्षा मानक अपनाना, साबुन से नियमित रूप से हाथ धोना, वायरस संक्रमित लोगों से दूर रहना आदि है |

Similar questions