Hindi, asked by vivomobile02248, 3 months ago

निबंध लिखिए( कोई एक) 5m
1)मेरे आदर्श​

Answers

Answered by RajkapurBhardwaj
0

Answer:

मेरे पिता मेरा "आदर्श"

हर व्यक्ति के जीवन में पिता का स्थान बहुत महत्त्व रखता हैं l मेरे जीवन में भी पिता एक ऐसे वट वृक्ष के भांति थे l जिनके छत्रछाया में मैंने जीवन के हर एक चुनौतियों से लड़ना सीखा l वे मेरे आदर्श थे l मेरे पिता का अपार स्नेह हम बच्चो पर हमेशा रहता था l लेकिन उनकी लाडली होने के कारण मैं सबसे ज्यादा उनके करीब रही l मेरे पिता में एक चीज जबरदस्त का था और वह था उनकी सहनशीलता l खासबात यह थी कि वह बहुत खुश रहते थे हँसते हंसाते रहते थे l फौजी होने के कारण डिसिप्लिन के भी बड़े पक्के थे l जो जीवन के अन्तकाल तक उन्होंने निभाया l उनकी कही हुई एक बात मुझे हमेशा याद दिलाती हैं l उन्होंने कहा था बेटा तुम्हे आजादी देने का मतलब यह कतई नहीं होनी चाहिए कि मेरा सर नीचा हो l हमने भी पिता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दिया l मेंरे दिल में आज भी उनकी बहुत सारी यादे दफ़न हैं l मेरी छोटी से छोटी जरूरतों को वे बखूबी पूरा कर देते थे l मेरी ज़रा सी तकलीफ वह नहीं सह सकते थे l और आज वे हमसे बहुत दूर जा चुके हैं l पर हरपल उनकी उपस्थिति मैं महसूस करती हूँ जैसे वह अपनी लाडली कि हिफाजत के लिए यही कही मौजूद हो l पिताजी इस फादर्स डे के अवसर पर आपको मेरा शत-शत नमन l इश्वर से दुआ मांगती हूँ हर जन्म में आप ही मेरे पिता बनकर आये l

Explanation:

Please mark me as Brainliest and said Thanks

Answered by Anonymous
1

Answer:

मेरे ही जैसे विश्वभर में उनके अनेकों प्रशंसक हैं। हम सभी उन्हें प्यार से मास्टर ब्लास्टर पुकारते हैं। अपने अच्छे व्यवहार के लिए वे मुझ जैसे युवाओं के आदर्श बन गए हैं। ... मैं भी नित्य क्रिकेट का अभ्यास करता हूँ और एक दिन सचिन तेंदुलकर की तरह एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर अपने देश, समाज व माता-पिता का नाम रोशन करूँगा।

Explanation:

Hope it's helpful please mark me as brainliest

Similar questions