Hindi, asked by iuhygtfrdeswe2741, 10 months ago

निबंध लेखन का मूल उद्देश्य क्या है?

Answers

Answered by bhatiamona
4

Answer:

निबंध एक लेखन की विधा है। यह गद्य की एक विधा है जिसमें किसी विषय का तार्किक विश्लेषण करके और उसके बारे में तथ्यों को प्रस्तुत करके उस विषय का पूरा विवेचन किया जाता है। निबंध एक साहित्यिक क्रिया है, किसी भी साहित्यिक आलोचना में सर्वाधिक प्रचलित विधा निबंध ही है। किसी विषय और सिद्धांतों की तार्किक व्याख्या करना निबंध कहलाता है।

निबंध एक लेख का विस्तृत रूप ही है, लेकिन हर लेख निबंध नही होता। लेख किसी विषय का एक रिपोतार्ज की तरह है, जबकि निबंध किसी विषय का एक तार्किक विश्लेषण है। इसलिये निबंध का महत्व अधिक हो जाता है।

निबंध लिखने का उद्देश्य किसी विषय-वस्तु को तर्क और तथ्यों के ढांचे में फिट करके उसे व्यवस्थित रूप देना है, ताकि उस विषय वस्तु को और अधिक गहराई से समझा जा सके।

किसी भी विषय पर किसी निबंध को लिखने के लिए उस विषय के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। निबंध में उल्लेखित किए जाने वाले तथ्यों की भलीभांति परख कर लेनी चाहिए। किसी भी सफल निबंधर्ता के लिए यह आवश्यक है कि अपने निबंध में प्रमाणित तथ्य ही प्रस्तुत करे, जिससे उसके निबंध की एक साख बने और लोग सरल, सहज रूप से उसके निबंध पर विश्वास करें।

Similar questions