निबंध लेखन किसान का महत्व
Answers
Answer:
हमारे देश में किसान सबसे अच्छा और मेहनत से काम करता है लेकिन फिर भी इसको कोई कुछ नहीं समझताकिसान सारा दिन सारी रात मेहनत करता है और अपनी फसल उगाता है जो हमें खाना देता है हम उसकी इज्जत नहीं करते अगर किसान ने अपना काम बंद कर दिया तो हम खाना खा नहीं खा पाएंगे किसान वह इंसान है जो हमें ताजा खाना देता है और अपना गुजारा भी करता हैवह हमारे देश के लिए इतना कुछ करता है लेकिन फिर भी हम उसे कुछ नहीं देते जो मेहनत किसान करता है वह और कोई नहीं कर सकता किसान की कभी छुट्टी नहीं होतीहर एक काम करने वाले की छुट्टी होती है और उससे पैसा भी ज्यादा मिलता है लेकिन किसान की तनखा भी कम है और उसे छुट्टी भी नहीं मिलती और वह सारे देश को पालता भी है इसलिए एक धन्यवाद किसान को अपने देश को पालने वाले की इज्जत करो जय किसान जय जवान
Answer:
किसान का जीवन बहुत कठिन है। वह अपने खेतों में लंबे समय तक काम करता है। वह कठोर मोसम की परवाह किए बिना कार्य करता है। चाहे सर्दी हो या गरमी या फिर चाहे बारीश ही हो रही हो , उसका ध्यान अपनी फसल में ही लगा रहता है। किसान बहुत गरीब व निर्धान होते हैं तथा अपनी महनत के बल पर वे केवल अपना जीवन ही व्यतीत कर पाते हैं। हालांकि कृषि की नवीव तकनीको ने किसान की बहुत मदद की है