Hindi, asked by bethelparmar2509, 7 months ago

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में आने पर उपलक्ष्य में हार्दिक बधाई देते
हुए अपने मित्र/ सहेली को पत्र लिखिए |Please in want in hindi​

Answers

Answered by divyanshisingh66
15

Answer:

Explanation:

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आने पर मित्र को बधाई पत्र लिखिए।

224, वसंत कुंज,

नई दिल्ली।

प्रिय गौरव,

मधुर स्मृतियाँ।

मैं यहाँ कुशल हूँ और ईश्वर से तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ। दो दिन पहले ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। यह जानकर अत्यंत प्रसन्न्ता हुई कि तुमने अंतविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मेरे परिवार व मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई। तुम बचपन से ही चित्रकला में रुचि लेते आए हो और अपनी कक्षा में भी सबसे सुंदर चित्र बनाते हो। सभी अध्यापक व अध्यापिकाएँ भी तुम्हारी प्रशंसा करते हैं। तुम्हारी मेहनत व लगन का परिणाम आज तुम्हारे सामने है। भविष्य में भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते रहो, मेरी यही कामना है।

अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना और आरुषी को स्नेह देना। पत्र का उत्तर शीघ्र देना।

तुम्हारा मित्र,

अनुराग

Answered by jsurendra087
0

Answer:

औपचारिक पत्र तनिशा / तरुण अग्रवाल, घनसोली गाँव, नवी मुंबई से स्वास्थ्य अधिकारी, महा नगरपालिका घनसोली नवी मुंबई को अपने क्षेत्र में बढ़ती गंदगी तथा मच्छरों के प्रकोप का वर्णन करते हुए उचित कार्रवाई के पत्र लिखती/लिखता है ।

Similar questions