Hindi, asked by supriyach35, 10 months ago

निबंध तथा अनुच्छेद के बीच अंतर ​

Answers

Answered by suman2216
1

Explanation:

1. अनुच्छेद की एक सीमा होती है उससे अधिक बड़ा अनुच्छेद को नहीं लिखा जा सकता लेकिन निबंध को कितना भी बड़ा लिखा जा सकता है.

2. अनुच्छेद कुछ लाइनों में समाप्त हो जाता है जिसे एक अनुच्छेद कहते हैं जो पूरी जानकारी रखता है. जबकि निबंध कई अनुच्छेदों का मेल होता है जिसमे सभी अनुच्छेद एक ही विषय में बात करते हैं.

3. निबंध के अंदर कई अनुच्छेद हो सकते हैं लेकिन अनुच्छेद के अंदर निबंध नहीं हो सकते।

4. निबंध में सन्दर्भ, रचना और प्रस्ताव आदि का उल्लेख किया जाता है जबकि अनुच्छेद में नहीं किया जाता है बल्कि अनुच्छेद के रूप में ही सन्दर्भ, रचना और प्रस्ताव का उल्लेख निबंध में होता है.

Similar questions