निबंध यदि internet Na Hota
Answers
यदि इंटरनेट ना होता (निबंध)
माना इंटरनेट की अच्छाई भी है और बुराइयाँ भी, पर ये हम पे निर्भर करता है हम इंटरनेट को कसे इस्तेमाल करते है|आज के समय में इन्टरनेट एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना कोई नहीं रह सकता है और इंटरनेट से समय की बहुत बचत हो जाती है यदि इंटरनेट ना होता तो हम हर काम मैं पीछे होते|
यदि इंटरनेट ना होता तो हमें हर काम के लिए लाइन मैं लगाना पड़ता था, पर आज हम इंटरनेट से घर मैं रह के या किसी भी स्थान मैं रह के टिकट बुक कर सकते है जैसे फिल्म की, प्लेन की, बस की, ट्रेन की, हॉस्पिटल के बिल, बिजली के इंटरनेट से हमे हर विषय की जानकारी मिलती है हम कुछ भी सिख सकते है, चाहे फिर वो एजुकेशन से हो, खाना बनाने से हो|
एक समय था, जब हमको किसी से मिलना या फिर बात करना होता था तब हम अपना बहुत सारा टाइम खराब करके उससे मिलने के लिए जाते थे, लेकिन इन्टरनेट के आने से हम अपने किसी भी दोस्त से अपने घर से ही फेस टू फेस बात कर सकते है| इन्टरनेट के आने से हम किसी भी चीज़ या फिर किसी महान लोगो के बारे में कोई भी इनफार्मेशन केवल एक मिनट में निकाल सकते है| यदि आप कोई नया बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आप अपने बिज़नस को इन्टरनेट के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगो को बता सकते है|
answer hindi (यदि इंटरनेट न होता............ ! ) plz follow me