Physics, asked by priyankapal1345, 3 months ago

नाभिक पर संक्षिप्त लेख लिखिए।​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

नाभिक, परमाणु के मध्य स्थित धनात्मक वैद्युत आवेश युक्त अत्यंत ठोस क्षेत्र होता है ।

  • नाभिक नाभिकीय कणों प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन से बने होते हैं ।इन कणों को नूक्लियान्स कहते हैं। प्रोटॉन व न्यूट्रॉन दोनों का द्रव्यमान लगभग बराबर होता है और दोनों का आंतरिक कोणीय संवेग (स्पिन) ½ होता है।
  • नाभिक, परमाणु का अधिकांश द्रव्यमान नाभिक मैं होता है। परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन होते हैं ।प्रोटोन धनात्मक रुप से आवेशित होते हैं । जबकि न्यूट्रॉन उदासीन होते हैं और ऋणात्मक रुप से आवेशित इलेक्ट्रॉन नाभिक की ओर आकर्षित होते हैं।
  • नाभिक, परमाणु की खोज अर्नेस्ट रदरफोर्ड ने 1911 में की थी।
  • नाभिक का आकार फर्मी में मापा जाता है। 1 फर्मी का मान बहुत कम होता हैं।
  • यह परिकल्पना की गई है कि सहजजीवन की उत्पत्ति तब हुई जब आधुनिक मेथनोजेनिक आर्किया , के समान प्राचीन अर्किय ,आक्रमण किया और आधुनिक मायक्सोबैक्टीरिया के समान बैक्टीरिया के भीतर रहते थे, अतः प्रारंभिक नाभिक का निर्माण करते थे।

For more questions

https://brainly.in/question/13457087

https://brainly.in/question/29016207

#SPJ1

Similar questions