Hindi, asked by Swarit127, 10 months ago

निबन्ध :मानव जीवन में मित्रों का क्या महत्व है? वे किस प्रकार व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते हैं? इस तथ्य पर अपने विचार प्रकट कीजिए|(Around 250 - 300 words . The one who will give the answer will be marked as brainliest)

Answers

Answered by ranjanau083
26

Explanation:

मानव जीवन में मित्र का एक महान महत्व है हम जब किसी स्कूल में दाखिला लेते हैं या कहीं नौकरी करते हैं तब हमें कोई ना कोई मित्र बन ही जाता है उसका हमें व्यवहार बहुत अच्छा होता है तो कुछ मित्र बनते हैं तो सिर्फ स्वार्थ के लिए ही उनका मतलब पूरा हो जाता है तब वह हमें पहचानते ही नहीं है कि हम उनके मित्र हैं या कुछ और हमारे जीवन में एक अच्छे मित्र की बहुत महत्वता बताई गई है जिस प्रकार हम जब एक गलत मार्ग को पकड़ लेते हैं तो हमारी मां भाई बहन या पिता हमें सही मार्ग बताते हैं ठीक उसी प्रकार एक मित्र का भी कर्तव्य होता है कि जब हम गलत मार्ग पकड़ ले तो वह हमें सही मार्ग पर लाए हमारे जीवन में दो प्रकार के मित्र होते हैं एक अच्छे मित्र एक बुरे मित्र अच्छे मित्रों के अगर प्रभाव में रहेंगे तो हमारी संगति हमारे गुण भी अच्छे होंगे अगर हम बुरे मित्रों के प्रभाव में रहेंगे तो हमारे गुण भी बुरे होंगे और हमें समाज में बहुत ही घृणित नजरों से देखा जाएगा इसीलिए कहा जाता है कि मित्र बनाइए तो परख कर बनाइए कि वह हमें अच्छाई के मार्ग पर ले जायेंगे की बुराई के मार्ग पर।

please mark as brainlist answer

Similar questions