नीचे दो अपठित गद्यांश दिए गए हैं। किसी एक गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर लिखिए अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार, बाल श्रम को इस प्रकार परिभाषित किया गया है: "वह काम जो बच्चों को उनके बचपन, उनकी क्षमता और उनकी गरिमा से वंचित करता है, और जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए हानिकारक है।"
एक सामाजिक बुराई के रूप में संदर्भित, भारत में बाल श्रम एक अनिवार्य मुद्दा है जिससे देश वर्षों से निपट रहा है। लोगों का मानना है कि बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त करने का दायित्व सिर्फ सरकार का है। यदि सरकार चाहे तो कानून का पालन न करने वालों एवं कानून भंग करने वालों को सजा देकर बाल श्रम को समाप्त कर सकती है, किंतु वास्तव में ये केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसे सभी सामाजिक संगठनों, मालिकों, और अभिभावकों द्वारा भी समाधित करना चाहिए। हमारे घरों में, ढाबों में, होटलों में, खानों, कारखानों में अनेक बाल श्रमिक मिल जाएँगे, जो कड़ाके की ठंड और तपती धूप की परवाह किए बिना काम करते हैं। विकासशील देशों में गरीबी और उच्च स्तर की बेरोजगारी बाल श्रम का मुख्य कारण है। बाल मजदूरी इंसानियत के लिये अपराध है जो समाज के लिये श्राप बनती जा रही है तथा जो देश की वृद्धि और
रण विकास में बाधक के रुप में बड़ा मुद्दा है। हमें सोचना होगा कि सभ्य समाज में यह अभिशाप क्यों मौजूद है ? जिस उम्र में बच्चों को सही शिक्षा मिलनी चाहिए, खेल कूद के माध्यम से अपने मस्तिष्क का विकास करना चाहिए उस उम्र में बच्चों से काम करवाने से बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास रुक जाता है। शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार होता है। शिक्षा से किसी भी बच्चे को वंचित रखना अपराध माना जाता है।
आज आवश्यकता इस बात की है कि सरकारी स्तर से लेकर व्यक्सिंगत स्तर तक सभी लोग इसके प्रति सजग रहें और बाल श्रम के कारण बच्चों का बचपन न छिन जाए, इसके लिए कुछ सार्थक पहल करें। आम आदमी को भी बाल मजदूरी के विषय में जागरूक होना चाहिए और अपने समाज में इसे होने से रोकना चाहिए। बालश्रम को खत्म करना केवल सरकार का ही कर्तव्य नहीं है हमारा भी कर्तव्य है कि हम इस अभियान में सरकार का पूरा साथ दें।
गद्यांश के आधार पर बताइए कि बाल-श्रम को रोकने के लिए सार्थक प्रयास क्यों किए जाने चाहिए ?
(क) बाल श्रम के कारण बच्चों का बचपन छिन जाता है।
(ख) बाल-श्रम के कारण वे जल्दी बड़े हो जाते हैं।
(ग) बाल श्रम के कारण बच्चों को घर पर ही रहना पड़ता है।
(घ) बाल श्रम के कारण बच्चों को विद्यालय आना नहीं पड़ता ।
Answers
Answered by
4
¿ बाल-श्रम को रोकने के लिए सार्थक प्रयास क्यों किए जाने चाहिए ?
सही उत्तर है...
➲ बाल श्रम के कारण बच्चों का बचपन छिन जाता है।
बाल श्रम को रोकने के लिए सार्थक प्रयास किए जाने चाहिए क्योंकि बाल श्रम के कारण बच्चों का बचपन छिन जाता है। जिस आयु में बच्चे को विद्यालय जाना चाहिए उस आयु में जब उसे काम पर जाना पड़ता है तो उसका बचपन छिन जाता है। जिस उम्र में बच्चों को सही शिक्षा मिलनी चाहिए, खेलना कूदना चाहिए, अपने मस्तिष्क का विकास करना चाहिए, उस उम्र में बच्चों से काम करवाने से बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास रुक जाता है, और बच्चे का जीवन नष्ट हो जाता है। इसलिए बाल श्रम को रोकने के लिए सार्थक प्रयास किए जाने चाहिए।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions
Computer Science,
12 hours ago
Social Sciences,
12 hours ago
Computer Science,
1 day ago
English,
8 months ago
English,
8 months ago