Hindi, asked by ani1237, 7 months ago

नीचे दिए‌ चित्र का वर्णन अपने‌ शब्दों में‌ करें ।
tell me fast ​

Attachments:

Answers

Answered by basantsinghsaini04
2

Answer:

यह चित्र एक नदी का है इसके आसपास कुछ झोपड़ियां है यहां एक औरत अपने बच्चे को लेकर नदी के पास जा रही है नदी के पीछे कुछ फैक्ट्रियां हैं नदी के बीच एक नाव है नदी में एक औरत और एक आदमी नहा रहे हैं नदी के पास ही दो पंडित बैठे हैं

Answered by anjitabisen1234
1

इस दृश्य में दो पहलू दिखाई दिखाए गए हैं पहला तो यह है कि एक नदी के एक तरफ नदी को पूजा जा रहा है कुछ लोग उसका पूजन कर रहे हैं कुछ ब्राह्मण महा पर बैठकर अब तक कर रहे हैं पूजा पाठ कर रहे हैं वहां पर कुछ झोपड़ियां है माहौल एकदम शांत और सुरीला है कुछ मंदिर दिए गए हैं एक मां अपने बच्चे के साथ मनोहारी चित्र का लुफ्त उठा रही है वही नदी के दूसरी तरफ फैक्ट्रियां नदी को अशुद्ध कर रही है नदी का जल को खराब कर रही है अर्थात है कि एक तरफ पूजन विधि के साथ नदी की पूजा की जा रही है दूसरी तरफ नदी को खराब भी किया जा रहा है हमें हम जिस नदी में स्नान करते हैं पूजा पाठ करते हैं जिसमें दी कि जिस नदी में हम आनंद लेते हैं नाम से या और भी बहुत सी चीजों से जिस नदी का हम जल पीते हैं उसी नदी को हम दूषित कर देंगे तो हम सब अपना ही नुकसान कर रहे हैं इसलिए इस चित्र के माध्यम से हमें यह समझाया गया है कि हमें प्रकृति द्वारा बनाए गए हमारे काम आने वाली किसी भी वस्तु या और भी बाकी चीजें जो प्रकृति ने बनाई है उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए उसे दूषित नहीं करना चाहिए उसे संभाल के रखना चाहिए हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए। धन्यवाद

Similar questions