Hindi, asked by gamerlukasyt100, 4 months ago

नीचे दिए गए अपठित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्न (1 से 3 तक ) के उत्तर के लिए सही विकल्प का चयन करें -

वायु प्रदूषण का सबसे अधिक प्रकोप महानगरों पर हुआ है | इसका कारण है बढ़ता हुआ औद्योगीकरण | गत बीस वर्षों में भारत के प्रत्येक नगर में कारखानों की जितनी तेज़ी से वृद्धि हुई है, उससे वायुमंडल पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है क्योंकि इन कारखानों में चिमनियों से चौबीस घंटे निकलने वाले धुएँँ ने सारे वातावरण को विषाक्त बना दिया है | इसके अलावा सड़कों पर चलने वाले वाहनों की संख्या में तेज़ी से होने वाली वृद्धि भी वायु प्रदूषण के लिए पूरी तरह उत्तरदायी है | इन वाहनों के धुएँँ से निकलने वाली ' कार्बन मोनो ऑक्साइड ' गैस के कारण आज न जाने कितने प्रकार की साँस और फेफड़ों की बीमारियाँ आम बात हो गई हैं | इधर बढ़ती हुई जनसंख्या , लोगों का काम की तलाश में गाँवों से शहरों की ओर भागना भी वायु प्रदूषण के लिए अप्रत्यक्ष रूप से उत्तरदायी है | शहरों की बढ़ती जनसंख्या के लिए आवास की सुविधाएँँ उपलब्ध करने के लिए वृक्षों और वनों को भी निरंतर काटा जा रहा है | हमें वायु को प्रदूषित होने से रोकना होगा और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक-से-अधिक पेड़ लगाने होंगे |

16.1 वायु प्रदूषण के फैलने के लिए किन्हीं दो उत्तरदायी कारणों को लिखिए | (2)
16.2 प्रदूषित वायु किस प्रकार लोगों के लिए हानिकारक है ? वायु प्रदूषण को कम करने के लिए क्या उपाय किये जा सकते हैं ? (2)
16.3 इस अपठित गद्यांश के लिए उचित शीर्षक लिखिए |

Answers

Answered by shivangiroy27
1

Answer:

1.

•कारखानों में चिमनियों से चौबीस घंटे निकलने वाले धुएँँ

• बढ़ती हुई जनसंख्या

• काम की तलाश में गाँवों से शहरों की ओर भागना

•वृक्षों और वनों को भी निरंतर काटा जाना

2.वाहनों के धुएँँ से निकलने वाली ' कार्बन मोनो ऑक्साइड ' गैस के कारण न जाने कितने प्रकार की साँस और फेफड़ों की बीमारियाँ आम बात हो गई हैं |

अधिक-से-अधिक पेड़ लगाने होंगे |

3.वायू प्रदूसन या उसके प्रभाव

Answered by dhruvgupta39
0

Explanation:

excellent bro you are rock star


shivangiroy27: what you mean
dhruvgupta39: I mean nothing
Similar questions