नीचे दिए गए चित्र को ध्यानपूर्वक देखिए। शब्द संकेतों की सहायता से एक छोटी-
कहानी लिखने का प्रयास कीजिए Look at the picure. Write a short story with the
help of clues given below
संकेत-बिंदु: संदीपन नाम का लड़का
दोस्त के घर जाना
रास्ते में रेल की पटरी
उखड़ी हुई देखना- रेलगाड़ी को सामने से आता देखकर कुछ सोचना
फिर अपनी लाल
कमीज़ उतारकर उसे हिलाना
ड्राइवर का गाड़ी रोक देना
एक बड़ी दुर्घटना का टलना
सरकार द्वारा उसकी सूझबूझ के लिए पुरस्कार देना।
Answers
Answer:
एक शहर में एक लड़का रहता था। उसका नाम संदीप था। एक बार वह किसी काम से अपने दोस्त के घर जा रहा था।उसका दोस्त रेलवे क्रॉसिंग के पास रहता था।रास्ते में जाते समय जब वह रेल की पटरियों से गुजर रहा था तो उसने देखा कि , पटरी टूटी हुई है।उसने लाल रंग की कमीज़ पहनी हुई थी।तभी उसने अचानक रेल गाड़ी की आवाज सुनी।रेल की पटरी टूटी हुई थी ,जिससे बहुत हादसा हो सकता था ।उसने इस हादसे को बचाने के लिए अपनी लाल रंग की कमीज़ उतारी और रेल के आगे खड़े होकर दिखाने लगा ,जिससे रेल रुक गई ।और एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया,जिससे कई लोगों की जान बच गई।इस बहादुरी के लिए उसे सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया गया ।
sandipan naam ka ek ldka tha wo apne dost ke ghar ja rha tha raste me usne dekha ki rail ki patri ukhari hue hai aur samne se ek railgari aa rhi hai phir wo kuch samay socha phir wo apni laal rang ki shirt utar kr use railgari ke samne hilaya phir railgari ruk jati hai aur ek bde hadse se bachti hai es prakaar sarkaar ne sandipan ki sujhbujh ke liye use pruskar dete hai.