नीचे दिए गए प्रत्येक प्रकथन को ध्यानपूर्वक पढिये तथा कारण सहित उत्तर दीजिए कि इनमें से कौन-सा सत्य है और कौन-सा असत्य है ।
(a) लोटनिक गति करते समय घर्षण बल उसी दिशा में कार्यरत होता है जिस दिशा में पिण्ड का द्रव्यमान केंद्र गति करता है।
(b) लोटनिक गति करते समय संपर्क बिंदु की तात्क्षणिक चाल शून्य होती है ।
(c) लोटनिक गति करते समय संपर्क बिंदु का तात्क्षणिक त्वरण शून्य होता है ।
(d) परिशुद्ध लोटनिक गति के लिए घर्षण के विरुद्ध किया गया कार्य शून्य होता है ।
(e) किसी पूर्णत: घर्षणरहित आनत समतल पर नीचे की ओर गति करते पहिए की गति फिसलन गति (लोटनिक गति नहीं) होगी।
Answers
Answer:
please convert it into English...;-):-!(TT):-*:-\:-\:-\
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रकथन में b,d , e सत्य हैं और a, c असत्य हैं ।
Explanation:
(a) असत्य
घर्षण बल किसी पिंड के द्रव्यमान के केंद्र की गति की दिशा के विपरीत कार्य करता है।
(b) सत्य
लोटनिक गति को बिंदु के माध्यम से गुजरने वाली धुरी का संपर्क हमेशा ज़मीन के साथ रहता है इसलिए इसकी तात्कालिक गति शून्य है।
(c) असत्य
जब कोई पिंड लुढ़कता है, तो इसका तात्कालिक त्वरण शून्य के बराबर नहीं होता है। इसका कुछ मान होता है।
(d) सत्य
जब लोटनिक गति शुरू होती है, तो सबसे निचले बिंदु पर अभिनय करने वाला घर्षण बल शून्य हो जाता है। इसलिए घर्षण के विरुद्ध किया गया कार्य भी शून्य है।
(e) सत्य
जब पिंड लोटनिक गति करता है तब उसके और सतह के बीच एक घर्षण बल कार्य करता है। यह घर्षण बल रोलिंग के लिए आवश्यक आघूर्ण प्रदान करता है। एक घर्षण के अभाव में पिंड अपने स्वयं के वजन के प्रभाव के तहत झुकाव वाले सतह से फिसल जाता है।
एकसमान गति से क्या तात्पर्य है ?
https://brainly.in/question/12398793