Physics, asked by munna5371, 9 months ago

नीचे दिए गए उदाहरणों में कौन (लगभग) सरल आवर्त गति को तथा कौन आवर्ती परंतु सरल आवर्त गति नहीं निरूपित करते हैं ?
(i) पृथ्वी को अपने अक्ष के परितः घूर्णन गति ।
(ii) किसी U-नली में दोलायमान पारे के स्तंभ की गति ।
(iii) किसी चिकने वक्रीय कटोरे के भीतर एक बॉल बेयरिंग की गति जब उसे निम्नतम बिंदु से कुछ ऊपर के बिंदु से मुक्त रूप से छोड़ा जाए।
(iv) किसी बहुपरमाणुक अणु को अपनी साम्यावस्था की स्थिति के परितः व्यापक कंपन ।

Answers

Answered by ms9733756
0

Answer:

please write in English bro

Answered by kaashifhaider
0

सरल आवर्त गति  एवं गैर सरल आवर्त गति का कारण बताते हुए पहचान करना।

Explanation:

  1. सरल आवर्त गति  होने के लिए किसी एक मध्य के दोनों और सामान गति आवश्यक है परन्तु पृथ्वी ऐसा नहीं करती , इसी कारण यह आवर्ती गति नहीं है।
  2. क्यूंकि पारा एक ही माध्य के दोनों और घूमता है इस कारण यह आवर्ती गति है।
  3. बाल बैरिंग एक मध्य के दोनों और घूमता है इस कारण यह सरल आवर्ती गति के अंतर्गत आता है।  
  4. एक बहुपरमाणुक अणुओं में कई प्राकृतिक आवृत्तियाँ होती हैं। इसलिए सामान्य तौर पर, इसका कंपन विभिन्न आवृत्तियों की संख्या का नेट होता है , यह एक निश्चित माध्य के दोनों और नहीं घूमता इस कारण यह सरल आवर्त गति नहीं है।

पृथ्वी की आकृती कैसी है?

https://brainly.in/question/1080112

Similar questions