Hindi, asked by purohitvet, 4 months ago

नीचे दिए गए वाक्यों में से विशेषण पहचान कर उसका प्रकार लिखिए
(1) राम भला आदमी था ।
(2) कक्षाकक्ष में तीस छात्र हैं |
(3) आस्था ने चाय में थोड़ी चीनी डाली ।
(4) वे लड़के खेल रहे हैं ।
(5) सरला को कोई खिलौने दो ।​

Answers

Answered by LaCheems
122

QUESTION:- नीचे दिए गए वाक्यों में से विशेषण पहचान कर उसका प्रकार लिखिए

ANSWER:- (1) राम भला आदमी था ।

गुणवाचक विशेषण

(2) कक्षाकक्ष में तीस छात्र हैं |

संख्यावाचक विशेषण

(3) आस्था ने चाय में थोड़ी चीनी डाली ।

परिमाणवाचक विशेषण

(4) वे लड़के खेल रहे हैं ।

सार्वनामिक विशेषण

(5) सरला को कोई खिलौने दो ।

→ X

HOPE THIS MUCH HELPS. :-)

Answered by shishir303
19

दिये गये वाक्यों में विशेषण की पहचान इस प्रकार होगी...

(1) राम भला आदमी था ।

विशेषण ➲ भला

विशेषण का भेद : गुणवाचक विशेषण

(2) कक्षा में तीस छात्र हैं |

विशेषण ➲ तीस

विशेषण का भेद ➲ संख्यावाचक विशेषण

(3) आस्था ने चाय में थोड़ी चीनी डाली ।

विशेषण ➲  थोड़ी

विशेषण का भेद ➲ परिमाणवाचक विशेषण

(4) वे लड़के खेल रहे हैं ।

विशेषण ➲ वे

विशेषण का भेद ➲ सार्वनामिक विशेषण

(5) सरला को कोई खिलौने दो ।​

विशेषण ➲ कोई

विशेषण का भेद ➲ अनिश्चय वाचक सार्वनामिक विशेषण

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

 

अध्ययन का विशेषण क्या होगा?

https://brainly.in/question/8273012

“यह समस्या अत्यंत कठिन है।” में अत्यंत क्या है  

| (A) संज्ञा  

(c) जिया  

| (C) प्रविशेषण  

(D) विशेषण

https://brainly.in/question/11655876  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions