Hindi, asked by chinmaypathak9641, 11 months ago

निचे दिए हुवे सवाल के जवाब में अनुस्वार,काना,मात्रा, इकार, उकार नहीं हो जैसे-राजा का मकान-महल हवा को कहते है-पवन 1एक शहर का नाम- 2एक मीठाई का नाम- 3पुजामें जरुरी हैं 4खानेमें आवश्यक चीज- 5एक धातु की नाम- 6एक राजा का नाम- 7एक फुल का नाम- 8एक पेड़ का नाम- 9कान्हाजी का एक नाम- 10एक नदी का नाम- 11एक दारु का नाम- 12एक पेय का नाम- 13एक फल का नाम- 14एक शरीर का अवयव- 15जीसके पिने से इन्सान मर जाता है- 16एक फिल्म का नाम- 17एक जानवर - 18बुरी लगे तो उतारते हैं- 19पंछी की चहचहाहट 20प्रणाम- 21हिंदी कॅलेंडर का 7वा महीना- 22रामायणका एक पात्र- 23आसमानको कहते हैं- 24बगीचे को कहते हैं- 25रामजी का एक नाम- 26एक क्रिकेट खिलाड़ी का नाम- 27एक सब्जी का नाम- 28भगवान‌का गुणगान- 29एक नशीली चीज- 30इस मौसम में पेड के पत्ते झडते हैं- 31पानी को कहते हैं- 32एक लड़के का नाम- 33अग्नी को कहते हैं- 34पैरोंको कहते हैं- 35जो मरता नहीं उसे कहते हैं-

Answers

Answered by shishir303
1

दिये गये निर्देशों के अनुसार सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिये गये हैं, किसी भी उत्तर में अनुस्वार, काना, मात्र , इकार, उकार नही है...

एक शहर का नाम ——► अलवर

एक मीठाई का नाम ——► चमचम

पुजामें जरुरी हैं ——► अक्षत

खानेमें आवश्यक चीज ——► नमक

एक धातु की नाम ——► कनक

एक राजा का नाम ——► अकबर

एक फुल का नाम ——► कमल

एक पेड़ का नाम ——► बरगद

कान्हाजी का एक नाम ——► नटवर

एक नदी का नाम ——► चम्बल

एक दारु का नाम ——► रम

एक पेय का नाम ——► शरबत

एक फल का नाम ——►शलजम

एक शरीर का अवयव ——► हृदय

जीसके पिने से इन्सान मर जाता है ——►जहर

एक फिल्म का नाम ——► अलग अलग

एक जानवर ——► शशक

बुरी लगे तो उतारते हैं ——► नजर

पंछी की चहचहाहट ——► कलरव

प्रणाम ——► नमन

हिंदी कॅलेंडर का 7वा महीना ——► अगहन

रामायणका एक पात्र ——► भरत

आसमानको कहते हैं ——►गगन

बगीचे को कहते हैं ——► उपवन

रामजी का एक नाम ——► दशरथनन्दन

एक क्रिकेट खिलाड़ी का नाम ——► ऋषभ पन्त

एक सब्जी का नाम ——► कटहल

भगवान‌का गुणगान ——►भजन

एक नशीली चीज ——► चरस

इस मौसम में पेड के पत्ते झडते हैं ——► पतझड़

पानी को कहते हैं ——► जल

एक लड़के का नाम ——► रमन

अग्नी को कहते हैं ——► अगन

पैरोंको कहते हैं ——► पग

जो मरता नहीं उसे कहते हैं ——► अमर

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

कुछ अन्य रोचक पहेलियां.....►

दिमाग लगाइये और प्रश्नों के जवाब दीजिये...........‍♀️ प्रश्नों के जवाब में आप जो भी शब्द लिखेंगे, उसमें उल्टा सीधा एक समान होना चाहिए.........समय --15 मिनिट *1 - उड़ीसा का एक शहर............* *2 - एक बनस्पति घी .............* *3 - सोना या धतूरा का पर्यायवाची .........* *4 - रोशनी करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ............* *5 - एक शारीरिक अंग.............* *6 - कमल का पर्यायवाची........* *7 - बड़ों को सदैव करना चाहिए.............* *8 - बेटा माँ का हमेशा होता है.........* *9 - आवागमन का साधन.............* *10 - जोमेट्री बॉक्स में पाया जाने वाला एक टूल.............* *11 - रह रहकर उठने वाला दर्द या अभिलाषा ..............* *12 - घाव या पीड़ा हमको देते हैं ........* *13 - चाय हमें अच्छी लगती है, जब होती है ............* *14 - जो रस से भरा हुआ हो.......* *15 - ससुराल में इनका होता है बहुत मान............* *16 - डॉक्टर्स कई बार हमें देते हैं...........* *17 - मैं हूँ एक भाषा...........* चलिये शुरू हो जाइए और जल्दी उत्तर दीजिये.......... दिमाग लगाइये और प्रश्नों के जवाब दीजिये...........‍♀️  

प्रश्नों के जवाब में आप जो भी शब्द लिखेंगे, उसमें उल्टा सीधा एक समान होना चाहिए.........समय --15 मिनिट  

*16 - डॉक्टर्स कई बार हमें देते हैं...........*  

https://brainly.in/question/16228017    

═══════════════════════════════════════════

1. चार अक्षर का फल जिसके अंतिम दो अक्षर हमारे जीने-मरने की खबर बताते है ?*  

2. तीन अक्षर का फल जिसमें एक नारी छिपी है ?*  

3. दो अक्षर का फल जिसका हर भाषा में अर्थ सामान्य होता है ?*  

4. पाँच अक्षर का फल जिसका अर्थ होता है बटाटे को बुखार है |*  

5. तीन अक्षर का फल जिससे शक्तिवर्धक दवा बनती है ?*  

6. तीन अक्षर का फल जिससे नशेली चीज बनती है ?*  

7. चार अक्षर का फल, जिसके प्रथम तीन अक्षर से अशोक सम्राट का जीवन परिवर्तित करने वाला अंतिम युद्ध था और अंतिम दो क्षर का अर्थ बनता है किल्ला ?*

8. दो अक्षर का फल जो मक्खीचूस लोगों का प्रिय होता है ?*  

9. दो अक्षर का फल जिसका अर्थ रंग रहित होता है ?*  

10. तीन अक्षर का फल जिसमें हमारे जन्मदाता छिपे है ?*  

11. तीन अक्षर का फल जिसमें आपके दो रिलेशन छिपे बैठे है ?*  

12. दो अक्षर का फल जो कि हमें संदेश देता है कि किसीसे मत रखो.....?*  

13. तीन अक्षर का फल जिसमें एक भगवान या एक सती के पति छिपे बैठे है ?*

14. पाँच अक्षर का फल जिसे प्रवास यात्रा में खाते है ?*  

15. चार अक्षर का फल जिसमें चतुर्थ आरे में लॉकडावुन तोडने का बुरा फल पाने वाली छिपी बैठी है ?*

https://brainly.in/question/16579689

Similar questions