Math, asked by maahira17, 11 months ago

नीचे दी गई आकृतियों को देखो। ⅓ और ⅙ घुमा दिए जाने पर वे कैसी दिखेंगी।
चित्र बनाओ।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
3

प्रश्न में दी गई आकृतियों को देखकर उन्हें ⅓  और ⅙  घुमा दिए जाने पर वे जैसी दिखेंगी उनका चित्र नीचे संलग्न किया गया है।

Step-by-step explanation:

एक आकृति में घूर्णी समरूपता (rotational symmetry) होती है यदि इसे 0 ° और 360 ° के बीच के कोण से घुमाया जा सकता है  तो वस्तु का आकार समान दिखता है।

कई ज्यामितीय आकृतियाँ सममित प्रतीत होती हैं, जब वे कुछ कोणों, दक्षिणावर्त (clockwise)  या वामावर्त (anticlockwise) के साथ घुमाए जाते हैं।

घूर्णी समरूपता घुमावों की संख्या और साथ ही घुमावों के परिणाम पर निर्भर करती है।

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (क्या यह एक जैसा दिखता है?) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15818545#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

ग) ¼ और आधा घुमाने पर नीचे दी गई आकृतियाँ कैसी दिखाई देंगी। चित्र बनाओ।

ऊपर दी गई कौनसी आकृतियाँ ऐसी हैं जो ¼ घुमाने पर पहले जैसी नहीं दिखतीं? कौन सी आकृतियाँ आधा घुमाने पर पहले जैसी नहीं दिखतीं?

* कौन-सा पंखा ⅓ घुमाव के बाद पहले जैसा दिखाई देगा?

* इस आकृति को ⅓ घुमाव देकर बनाओ।

https://brainly.in/question/15819534

ख) आकृतियों में इस तरह से बदलाव लाने की कोशिश करें कि वे आधा घुमाए जाने पर भी पहले जैसी दिखें।

https://brainly.in/question/15819336#

Attachments:
Answered by Anonymous
4

Answer:

Hope it's help you.....

Attachments:
Similar questions