Hindi, asked by Hngjng1091, 8 months ago

• नीचे दी गई चीजों से आवाजें निकालकर देखो। लिखो उनमें से किससे सबसे तेज़ सीटी बजी और किससे सबसे धीरे। आवाज़ की तेजी को क्रम में लिखो -
टॉफी की पन्नी से _________
पत्ते से __________
गुब्बारे से _________
पेन के ढक्कन से _______
किसी और चीज़ से ________
• क्या तुमने कभी देखा या सुना है कि लोग अलग-अलग चीजों के इस्तेमाल से अलग-अलग तरह का संगीत बजाते हैं। जैसे—बाँसुरी, ढोलक, बीन, मृदंग, गिटार, आदि। क्या तुम आँखें बंद करके इनकी आवाजें पहचान सकते हो? इन सभी चीजों के बारे में और बातें पता करो। चित्र भी इकट्टे करो।

Answers

Answered by Khushibrainly
1

Answer:

gubare ki

Explanation:

kyuki usme bahut air reheat hai

Answered by shishir303
1

नीचे दी गई चीजों से आवाजें निकालकर देखो। लिखो उनमें से किससे सबसे तेज़ सीटी बजी और किससे सबसे धीरे। आवाज़ की तेजी को क्रम में लिखो -

टॉफी की पन्नी से _________

पत्ते से __________

गुब्बारे से _________

पेन के ढक्कन से _______

किसी और चीज़ से ________

▬ सबसे ज्यादा तेज आवाज के क्रमानुसार इस प्रकार होगा...

  1. पेन के ढक्कन से..
  2. गुब्बारे से..
  3. टॉफी की पन्नी से...
  4. पत्ते से...
  5. किसी और चीज जैसे कपड़े से...

◉ क्या तुमने कभी देखा या सुना है कि लोग अलग-अलग चीजों के इस्तेमाल से अलग-अलग तरह का संगीत बजाते हैं। जैसे—बाँसुरी, ढोलक, बीन, मृदंग, गिटार, आदि। क्या तुम आँखें बंद करके इनकी आवाजें पहचान सकते हो? इन सभी चीजों के बारे में और बातें पता करो। चित्र भी इकट्टे करो।

▬ हाँ, हम ऊपर दिए गए सभी वाद्य यंत्रों की आवाज को पहचान सकते हैं। हमने इंटरनेट और कई किताबों के माध्यम से इन सभी वाद्य यंत्रों के बारे में जानकारी इकट्ठी की, जो इस प्रकार है...

बांसुरी = यह बाँस से बना हुआ एक वाद्य यंत्र है, जिसमें लगभग 6 छेद होते हैं। बांसुरी के एक छोर के माध्यम से मुंह से फूंक द्वारा हवा फेंकी जाती हैस जिससे यह बजने लगती है।

ढोलक = यह लकड़ी से बना हुआ वाद्य यंत्र है, जिसके दोनों सिरों पर किसी जानवर के चमड़े की झिल्ली लगी होती है। इसी चमड़े की झिल्ली पर दोनों हाथों से थाप मारकर इस वाद्ययंत्र को बजाया जाता है। इससे ढम ढम ढम की आवाज निकलती है।

बीन = यह कद्दू के खोल के दोनों और बांस या लोहे के पाइप जोड़कर बना एक वाद्य यंत्र है, जिसे फूंक मारकर बजाया जाता है। इस वाद्य यंत्र का प्रयोग अधिकतर सपेरे करते हैं।

मृदंग = यह भी ढोलक जैसा एक वाद्य यंत्र है, जो ढोलक की तरह ही जाता है। ढोलक और इस वाद्ययंत्र में इतना अंतर है कि इसके दोनों चमड़े की झिल्ली युक्त सिरे ढोलक की तुलना में कम चौड़े होते हैं।

गिटार = यह तार तथा प्लाइवुड से बना एक वाद्य यंत्र है। यह एक आधुनिक वाद्य यंत्र है जिस पर कसे तारों को छेड़ा जाता है। इससे मधुर ध्वनि उत्पन्न होती हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“उसी से ठंडा, उसी से गर्म”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 15)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• क्या तुमने भी कभी सर्दी में अपने हाथों पर फैंक मारी है? कैसा लगता है?  

• अपने हाथों को मुँह के पास लाकर जोर से दो-तीन बार फेंक मारो। मुँह से छोड़ी हुई फेंक की हवा  

आस-पास की हवा के मुकाबले कैसी लगी?  

• अगर हाथों को मुँह से थोड़ी दूरी पर रखो, तब भी क्या मुँह से निकली हुई हवा गर्म लगेगी? क्यों?  

https://brainly.in/question/16030895

• क्या तुम कोई और ऐसी स्थिति सोच सकते हो जब फैंक मारने से गर्मी मिलती है?

• अपने रूमाल या किसी भी मुलायम कपड़े को दो-तीन बार मोड़ दो। उसे मुँह के पास लाकर दो-तीन बार ज़ोर से फेंक मारो। क्या रूमाल या कपड़ा कुछ गर्म हो गया? करके देखो।

• बालिश्तिये ने देखा कि लकड़हारा गर्म-गर्म आलू को फेंक मारकर ठंडा कर रहा था। अगर वह बिना फेंक मारे ही गर्म-गर्म आल को खा लेता तो क्या होता?

• क्या कभी कुछ गर्म खाने या पीने से तुम्हारी जीभ जली है? तुम अपने गर्म खाने को कैसे-कैसे ठंडा करते हो?

• अगर रोटी, चावल और दाल बहुत गर्म हैं तो तुम तीनों को किस-किस तरीके से ठंडा करोगे?

• तुम और क्या-क्या करने के लिए फैंक मारते हो?

https://brainly.in/question/16030896

Similar questions