Environmental Sciences, asked by afirasyed6445, 1 year ago

नीचे दिया गया कौन सा एक समूह जड़ों का है ?
(1) शकरकन्दी, मूली, हल्दी
(2) गाजर, चुकन्दर, मूली
(3) चुकन्दर, आलू, अदरक
(4) गाजर, हल्दी, अदरक

Answers

Answered by kavya66s
1

Answer:

sare hi h bhai.......

thanks

Answered by shishir303
2

इस प्रश्न का सही उत्तर है, विकल्प...

(2) गाजर, चुकन्दर, मूली

Explanation:

ऊपर दिए गए विकल्पों में से गाजर, चुकंदर और मूली का समूह जड़ों का समूह है।

गाजर एक तरह की सब्जी होती है। इसका रंग लाल, नारंगी आदि रंगों का होता है। यह एक पौधे की जड़ होती है यह खाने में स्वाद में मीठी होती है अक्सर इसका जूस निकालकर बहुत पिया जाता है, तथा सलाद में भी इसका उपयोग किया जाता है।

चुकंदर भी एक जड़ वाली वनस्पति है। यह एक मूसला जड़ होती है। जिसका स्वाद हल्का मीठा का होता है। इसका रंग जामुनी या बैंगनी होता है। इसे भी सलाद में प्रयोग किया जाता है तथा इसकी सब्जी बनाई जाती है।

मूली भी एक तरह की जड़ है जो सफेद रंग की होती है। यह खाने में थोड़ी तीखापन लिये कसैले स्वाद की होती है। इसका उपयोग भी सब्जी बनाने और सलाद में किया जाता है।

Similar questions