Hindi, asked by Shahidzain264, 1 year ago

निचे दर्शन के चित्र के विषय में दस वाक्य लिखिए​

Attachments:

Answers

Answered by shreekant16
0

Answer:

विद्यालय की खेल का मैदान

Explanation:

1. मेरे विद्यालय में खेल का एक छोटा सा मैदान है

2. विद्यालय में दोपहर के भोजनावकाश अवधि हम सभी बच्चे खाना खाकर बचे समय में खेल का आनंद उठाते हैं ।

3. इस खेल के मैदान के एक तरफ कई बच्चे क्रिकेट खेलते हैं

4. मैं अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलता हूँ

5. भोजनावकाश में जिसे जो खेलना होता हैंं , वो खेल खेलता है।

6. जब खेल की घंटी रहती हैंं, तब सभी बच्चों खेल के मैदान में उपस्थित रहना होता है।

7. उन बच्चों की छूट दी जाती है, जो किसी बीमारी की वजह से खेलने में असमर्थ हैं।

8. समय - समय पर विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है ।

9. मैं और मेरा दोस्त खेलकूद प्रतियोगिता में जरूर भाग लेते हैं ।

10. एक बार हमारी टीम खेल प्रतियोगिता में विजेता भी रहीं है ।

Similar questions